Monday, July 7

मेरठ में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 मई (प्र)। उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में आज तेज हवाओं के साथ 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मेरठ समेत आसपास के जिलों में बुधवार से अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके चलते तापमान में कमी आएगी। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मई महीने की शुरुआत से ही मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। शुरुआत में हल्की बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई। 6 दिन से तापमान 35 डिग्री से नीचे चल रहा है जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

मंगलवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस एवं रात का न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम आद्रता 71 व न्यूनतम 35 दर्ज की गई।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है पक्षिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले 5 दिनों तक वेस्ट यूपी के अधिकतर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में आज तेज हवाओं के साथ 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है.

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बहराइच, लखीमपुर खीरी में ताप सूचकांक मध्यम रहने की उम्मीद है. वहीं 8 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं, 9 और 10 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

Share.

About Author

Leave A Reply