मेरठ 26 मई (प्र)। वेस्ट यूपी के कई जिलों में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का सरधना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुठभेड़ में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इनके पास से लूट का सामान और तमंचे बरामद किए हैं। गिरोह ने मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में घटनाएं करना कबूल किया है।
सरधना में नानू गांव निवासी तपेश्वर त्यागी की पत्नी, बबली पत्नी नितिन निवासी गढ़ी दबथुवा से मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गहने लूटे थे। शनिवार रात थाना पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे पर नानू नहर पुल से शामली की ओर जाने वाले रास्ते से शाहनवाज और नौशाद निवासी तिलपनी बागपत, नौशाबा पत्नी नौशाद को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके कब्जे से नौ कुंडल, एक पीली धातु तथा दो पाजेब बरामद हुई।
थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ ये तीनों मिलकर मॉर्निंग वॉक पर महिलाओं से लूटपाट करते हैं। सरधना में हुई वारदात भी इनके द्वारा ही अंजाम दी गई थी। इनके साथ चाचा दिलशाद और मुनाजिर निवासी सिंघावली अहीर बागपत भी लूट में शामिल थे।
इसलिए महिला को रखते थे साथ :आरोपियों ने बताया लूटपाट के समय महिला को इसलिए साथ रखते थे कि पुलिस से बच सकें। लूट के जेवरात को नौशाबा छिपा लेती थी। उसके साथ रहने पर पुलिस संदेह नहीं करती थी। जिस जगह वारदात करते थे हथियार को वहीं पर छिपा देते थे।
हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर हमला
आरोपियों ने खुलासा किया कि लूटपाट के दौरान जिन हथियार का इस्तेमाल किया सरधना में नानू पुल से भलसोना जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में छुपाया था। पुलिस शाहनवाज को लेकर मौके पर पहुंची। आरोपी ने झाड़ियों से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो शाहनवाज के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को पुलिस ने घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया।