मेरठ 26 जून (प्र)। सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए इस बार जिला प्रशासन ने कुछ नए कांवड़ मार्ग चिह्नित किए हैं। साथ ही पुलिस की संस्तुति पर जनपद में दो जोन और पांच सेक्टर भी बढ़ाए हैं। इन अतिरिक्त जोन और सेक्टर में भी इस बार अधिकारियों और पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए डीएम ने हाल में बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे, इन निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा डीएम गुरुवार को (आज) विकास भवन में करेंगे। शुक्रवार को कांवड़ सेवा शिविर संचालकों के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में बैठक की जाएगी। पिछले साल यात्रा के दौरान पूरे जिले में कुल 425 कांवड़ सेवा शिविर लगे थे।
पुलिस के प्रस्ताव पर वढ़े सेक्टर कांवड़ सेल के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने डीएम को नए कांवड़ मार्गों को चिह्नित करते हुए उन्हें जोन और सेक्टरों में शामिल करके उन पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की मांग की थी। उन्होंने अपने प्रस्ताव में बताया कि गत वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान जिन मार्गों पर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री गुजरे थे, उन्हें कांवड़ मार्ग के रूप में चिह्नित किया है। नए मार्गों के चलते उन्होंने तीन जोन और एक सेक्टर का क्षेत्र बढ़ाने तथा पांच नए सेक्टर सृजित करने का प्रस्ताव दिया था। एसपी ट्रैफिक के प्रस्ताव के मुताबिक, जिला प्रशासन ने चिह्नित मार्गों को नए मार्ग के रूप में स्वीकार करते हुए उन्हें जोन और सेक्टर में शामिल किया है। अभी तक जनपद में 22 जोन तथा 63 सेक्टर थे। नए मार्गों के कारण वे जोन और पांच सेक्टर बढ़े हैं। अब जनपद में कुल 24 जोन तथा 68 सेक्टर हो गए हैं।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह सफल और सुरक्षित कांवड़ यात्रा संपन्न कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता यह जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस है। अब यात्रा में कम समय बचा है, लिहाजा तैयारियों की गति बढ़ाई जा रही है।
पिछले साल लगे कांवड़ सेवा शिविर
महानगर 205
तहसील सरधना 80
तहसील मवाना 44
तहसील सदर 96
कुल 425
इस बार बढ़े नए सेक्टर
- थाना गंगानगर में मवाना मार्ग पर नाला कट से साधारणपुर गांव तक ।
- थानाक्षेत्र इंचौली में दौराला से मसूरी मार्ग ।
- थानाक्षेत्र इंचौली में मसूरी से मवाना मोड़ तक ।
- थाना क्षेत्र भावनपुर में बीएनजी कालेज से भावनपुर तक ।
- थाना भावनपुर में भावनपुर से जई पुलिया तक ।