Thursday, November 13

औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा हेतु बनाया अस्थाई थाना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 जुलाई (प्र)। सोमवार से बुधवार तक औघड़नाथ मंदिर एटीएस कमांडो, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के सुरक्षा घेरे में रहेगा। यहां अस्थाई रूप से औघड़नाथ मंदिर थाना भी बनाया गया है। इसका प्रभारी एसआइ शशांक द्विवेदी को बनाया गया है। साथ ही दस दारोगा, बीस सिपाही और महिला कांस्टेबल की थाने में तैनाती की गई। श्रद्धालुओं के लिए अलग से भी पुलिस बल लगाया गया है।
मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की 26 पिकेट लगा दी गई। दूरबीन, वाच टावर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। मंदिर परिसर के अंदर भोले के वेश में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एडीजी डीके भानु भास्कर और एसएसपी विपिन ताडा ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि औघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा के लिए तीन कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडों की एक यूनिट लगाई गई है। उसके अलावा दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल और आर्मी की स्पेशल क्यूआरटी टीम को भी लगाया गया है। पांच स्थानों पर पुलिसकर्मी हैंडसेट, दूरबीन और टार्च के माध्यम से नजर रखेंगे। सदर थाना परिसर में रिजर्व पुलिस बल रखा जाएगा। इनर और आउटर कार्डन व कतार ड्यूटी के प्रभारी सीओ संतोष कुमार बनाए हैं। सभी वाहनों को मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर रोक दिया जाएगा। सरकुलर रोड चौराहा, सैनिक अस्पताल के सामने, औघड़नाथ के सामने चौराहा और बालाजी मंदिर तिराहे पर वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए गए हैं।

इन मंदिरों पर भी पुलिस टीम लगाई
महादेव शिव मंदिर दबथुवा, महादेव मंदिर लोइया ( दौराला), महादेव मंदिर गगोल ( परतापुर), महादेव मंदिर भोला झाल, गांव नंगली स्थित शिव मंदिर द्य

ये रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
1 यूनिट एटीएस कमांडो, दो कंपनी आरएएफ, एक कंपनी एसएसबी, तीन कंपनी पीएसी, आठ सीओ, 15 इंस्पेक्टर / थाना प्रभारी किए तैनात
75 पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के वेश में तैनात किया गया है।
116 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं मंदिर परिसर और आसपास
500 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित रहेंगे सभी प्रकार के वाहन 2 गाड़ियां दमकल की और चार घुड़सवार के दस्ते तैनात रहेंगे

Share.

About Author

Leave A Reply