Thursday, November 13

कांग्रेस का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 जुलाई (प्र)। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। खाद की भी किल्लत है। गन्ना मूल्य का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। इन सभी समस्याओं के विरोध में मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने कलक्ट्रेट पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा और उपाध्यक्ष सलीम पठान ने किया। मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में राज्यपाल से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने, यूरिया खाद की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाकर उसकी उपलब्धता हर मंडल और जनपद में सुनिश्चित कराने का आदेश प्रदेश सरकार को देने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं करती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से विधानसभा तक आंदोलन करेंगे। जाहिद अंसारी, महेंद्र गुर्जर, चौधरी शमसुद्दीन, राजू मोरल, कपिल पाल उपस्थित रहे।

जिला इकाई ने भी तीनों तहसीलों में किया प्रदर्शन
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस की जिला ईकाई द्वारा तीनों तहसीलों में भी प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपे गए। जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने बताया कि सरधना तहसील में जिला उपाध्यक्ष राहुल जड़ोदिया और जिला महासचिव जितेंद्र पांचाल के नेतृत्व में, मेरठ तहसील में ब्लाक अध्यक्ष अरुण कौशिक के नेतृत्व में तथा मवाना तहसील में किला ब्लाक अध्यक्ष नासिर त्यागी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तीनों तहसीलों में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा गया। गौरव भाटी ने इस दौरान कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी करके उन्हें अपमानित कर रही है। इस दौरान राकेश कुशवाहा, विनोद कामिल, सुनीता मंडल, अफसा, अवनीश पंवार मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply