Thursday, November 13

रामदास अठावले फिर बने आरपीआई के अध्यक्ष

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली, 23 जुलाई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की नई दिल्ली स्थित नवीन महाराष्ट्र सदन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने एकमत होकर निर्विरोध रूप से रामदास आठवले को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं सहित सभी वर्गो को न्याय दिलाना ही आरपीआई की प्रमुख प्राथमिकता है और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश के सभी राज्यों, महानगरों, जनपदों सहित ग्राम स्तर पर आरपीआई, संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रयास किया जाएगा।

रामदास आठवले ने आरपीआई कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि आगामी 5 वर्षों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए आरपीआई के समस्त कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नई दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित नवीन महाराष्ट्र सदन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर पार्टी की निर्वाचन प्रकिया के अन्तर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए रामदास आठवले के एकमात्र नामांकन के कारण चुनाव अधिकारी एवं विधि सलाहकार श्री बी.के. बर्वे ने रामदास आठवले को पुनः निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने की घोषणा की।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात रामदास आठवले ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी को गांव गांव तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। रामदास आठवले ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी के निवासियों को पक्का मकान सहित मूलभूत सुविधाओं की प्राप्ति के लिए आरपीआई द्वारा देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
उन्होंने ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत सरकार के मंत्रिमंडल में आरपीआई को सम्मिलित किए जाने पर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

उन्होंने आरपीआई कार्यकर्ताओं व सभी पदाधिकारियों को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के संघर्ष व परिश्रम से ही मुझे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह जी के साथ जनसेवा का उत्तरदायित्व मिला है। इसके माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति, किसान, युवाओं व महिलाओं को रोजगार देने के लिए सहकारिता व केन्द्र सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति के आर्थिक सशक्तिकरण सहित सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

रामदास आठवले ने कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से आवाह्न करते हुए कहा कि अपने प्रदेश, अपने जिले, अपने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए आरपीआई के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर आमजन मानस का विश्वास जीतें व संगठन को सशक्त बनाने में प्रतिभागी बनें। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. वेंकट स्वामी जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री मा. अविनाश माहतेकर जी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत व उत्तर भारत, मध्य भारत की समितियों के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष एवं सभी प्रदेशों ध्केन्द्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply