Friday, August 29

एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव 14 सितंबर को, सोढ़ी और देशवाल होंगे चुनाव अधिकारी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 अगस्त – शहर के प्रतिष्ठित एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के प्रत्येक दो वर्षों में होने वाले आम चुनाव का बिगुल बज गया है। आगामी 14 सितंबर को क्लब के चुनाव कराए जाएँगे।

क्लब परिसर में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में आम चुनाव की सर्वसम्मति से औपचारिक घोषणा की गई। बैठक में चुनाव अधिकारी के नाम पर मोहर लगाई गई। सर्वसम्मति से एस.पी. देशवाल व सपन सोढ़ी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल दो सितंबर को पूरा होगा। इससे पूर्व पिछले रविवार को आम वार्षिक सभा का आयोजन किया गया था। इस आम सभा में गत वर्ष में किए कार्यों की पुष्टि की गई।
14 सितंबर को होने वाले चुनाव में उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा।
कार्यकारिणी बैठक में उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सचिव अमित संगल, कोषाध्यक्ष गौरव रस्तोगी, सह सचिव गौरव अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अविनाश जुनेजा, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मनित जुनेजा, नेहा अग्रवाल, स्वाति जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply