Sunday, December 7

काशीपुर के निजी स्कूल में छात्र ने टीचर को मारी गोली

Pinterest LinkedIn Tumblr +

काशीपुर 21 अगस्त। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुंडेश्वरी रोड स्थित एक बड़ा निजी स्कूल गोली की आवाज से दहल गया. बताया गया कि स्कूल के एक छात्र ने शिक्षक गगन सिंह को निशाना बनाते हुए गोली दाग दी. इससे विद्यालय में दहशत छा गई. शिक्षक को गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायल शिक्षक गगनदीप सिंह को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक उनकी गंभीर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. शिक्षक की गर्दन में फंसी गोली को ऑपरेशन के बाद निकाला गया.

कुंडेश्वरी रोड स्थित शहर के एक प्रतिष्ठित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे. इंटरवल के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर झोंक दिया. छात्र भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया. घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तरफ से नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज करा लिया है. उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है.

दरअसल निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मामले की की पुलिस को सूचना देर से दी गई. इस कारण पहले स्कूल में हुई इस घटना का पता नहीं चल पाया. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो फिर पुलिस तेजी से सक्रिय हुई.
पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था. मैं आलमारी से तमंचा निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था.
पूछताछ में पता चला है कि सोमवार को फिजिक्स की क्लास में टीचर ने छात्र से सवाल पूछा था. जवाब देने के बावजूद टीचर ने उसे थप्पड़ मारा था. भरी क्लास में थप्पड़ खाने को उसने अपमान के रूप में ले लिया. उसी का बदला लेने के लिए छात्र ने टीचर को गोली मार दी.
वहीं घटना के बाद से आरोपी छात्र के पिता भी फरार हो गये थे. हालांकि बाद में वह वापस आ गए. पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया.
आरोपी छात्र के पिता खेती-किसानी करते हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र दो बहनों व एक भाई में सबसे छोटा है. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. जबकि एक बहन इंटर करने के बाद कनाडा चली गई है.

Share.

About Author

Leave A Reply