Friday, August 29

फिटकरी में पुलिस को दौड़ाते हुए जमकर पथराव और फायरिंग, दोनों पक्षों के नौ लोग गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 अगस्त (प्र)। क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट और पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी दोनों पक्षों ने पथराव करते हुए दौड़ा लिया। इतना ही नहीं, पुलिस पर तमंचों से फायरिंग भी की गई। वहीं, पथराव में एक महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर सदर देहात सर्किल के थानों की पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों पक्षों के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इंचौली थाना क्षेत्र के गांव फिटकरी में एक पक्ष के प्रिभांशु तथा दूसरे पक्ष के रविंद्र कुमार के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। रंजिश के चलते उनके बीच कई बार मारपीट हो चुकी है। रविवार को एक बार फिर दोनों पक्ष पुरानी रंजिश में मामूली कहासुनी के बाद गाली-गलौच और मारपीट पर उतर आए। इसके बाद उनके बीच पथराव और हवाई फायरिंग शुरू हो गई। पथराव और फायरिंग की सूचना पर पीआरवी तथा इंचौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने जब दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए जबरदस्त पथराव कर दिया। इस पर पुलिस अपना बचाव करते हुए हमलावारों को घेरने की कोशिश करने लगी, लेकिन हमलावरों ने तमंचों से पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। इससे गांव में अफरा- तफरी मच गई। इसके बाद अन्य थानों की पुलिस को गांव में बुला लिया गया। फिर, पुलसि ने सख्ती दिखाते हुए एक पक्ष के प्रभांशु पुत्र महेशचन्द, शिवांश पुत्र महेशचन्द, सूर्या पुत्र संजय भारती व अमन पुत्र राजेशपाल और दूसरे पक्ष के रविन्द्र कुमार पुत्र गंगाप्रसाद, विनित पुत्र अजबसिंह, राजेन्द्र पुत्र उमराव, कपिल पुत्र दयाचन्द व हिमांशु पुत्र विजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर इंचौली थाने पर हमलावरों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply