Friday, August 29

मेरठ में झमाझम बरसात ने गर्मी से दी राहत, कई इलाकों में जलभराव से डूबी सड़कें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अगस्त (प्र)। मेरठ में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज (29 अगस्त) 16 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज दिनभर बारिश की चेतावनी जारी की है। तड़के सुबह से आरंभ हुई बरसात दोपहर तक लगातार जारी रही। लगभग 130 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। शुक्रवार को कुछ ही घंटों में हुई बरसात ने पूरे माह की कमी को पूरा कर दिया। भारी बरसात से कई इलाकों में जलभराव हो गया।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मानसून ट्रफ दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उप्र के ऊपर केंद्रित हो गई है जिससे बरसात हो रही है। आगामी 24 घंटे तक बरसात जारी रहने की संभावना है। अगस्त में 217 मिलीमीटर सामान्य रूप से बरसात होती है।

मेरठ के खैर नगर जली कोठी अहमदनगर इलाके में फिर से जल भराव की समस्या का सामना व्यापारियों व वहां के निवासियों को करना पड़ा। दुकानों और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया। बेसमेंट और दुकानों में पानी घुसने से लाखों रुपए का माल खराब हो गया। व्यापारियों ने खुद सामान निकालकर बचाने की कोशिश की लेकिन कपड़ा और अन्य सामान नाले के पानी से बर्बाद हो गया। इससे पहले भी बारिश में नुकसान हुआ था, लेकिन नगर निगम ने कोई स्थाई समाधान नहीं किया। अब व्यापारी रोज-रोज की इस समस्या से परेशान हो चुके हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में मेरठ में केवल 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो अनुमानित 6.2 मिलीमीटर से करीब 68 प्रतिशत कम रही। हालांकि, इस सीजन (1 जून से 28 अगस्त) तक शहर में 456.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य अनुमान 399.2 मिलीमीटर से करीब 14 प्रतिशत अधिक है। यानी इस बार मेरठ में मॉनसून सामान्य से ज्यादा सक्रिय रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में मेरठ में बरसात और बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होगा लेकिन नमी का स्तर ऊंचा बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शनिवार और रविवार को बारिश तेज हो सकती है, जिससे सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित हो सकता है।

Share.

About Author

Leave A Reply