Thursday, November 13

20 करोड़ रुपये से होगा चार चौराहों का सौंदर्यीकरण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 सितंबर (प्र)। शहर के चार चौराहों का सौंदर्यीकरण 20 करोड़ रुपये से होगा। 10 दिन पहले ही कमिश्नर ने शहर के भीड़भाड़ वाले चार चौराहों का सौंदर्यीकरण का ड्राफ्ट फाइनल किया। स्थापना परिचालन समिति की बोर्ड बैठक में इसे अप्रूवल मिल गया। अब मेडा इसके लिए ई-टेंडर खोलेगा। पहले चरण में हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क, तेजगढ़ी चौराहा, साकेत चौराहा का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार होगा। इसके साथ इन चार चौराहों को नो वेडिंग जोन में रखा जाएगा। वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। फुटपाथ बनाया जाएगा। ई-रिक्शा, टेंपो व सिटी बसों का अलग से स्टापेज बनाया जाएगा। कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद का कहना है कि जल्द ही चारों चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। मेरठ को जाम से मुक्त कराया जाएगा।

शहर में जाम की समस्या का समाधान करने के लिए 10 दिन पहले ही कमिश्नर ने मेडा कार्यालय में मीटिंग करके शहर के चार चौराहे हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क, साकेत चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा के सौंदर्यीकरण का ड्राफ्ट फाइनल किया। प्रथम चरण में चार चौराहों को चिहित किया गया है। इन चौराहों का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार किया जाए। बुधवार को स्थापना परिचालन समिति की बोर्ड बैठक में इस फाइल को रखा गया सभी मेंबरों ने इसे अप्रूवल दे दिया। चारों चौराहें के लिए सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया। 20 करोड़ की लागत से शहर के चार चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

ऐसे बनेंगे चौराहे
शहर के विहित हुए चौराहों को नो वेडिंग जोन में रखा जाए।
चौराहों के आसपास अतिक्रमण हटाया जाए।
शहर में चलने वाले ई-रिक्शा, टेंपो, सिटी बसें रोडवेज बसे, अन्य बसों का अलग से स्टापेज बनाया जाए।
शहर के चारों चौराहों पर पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया जाए।
शहर के चारों चौराहों पर डिजीटल लाइटों का इस्तेमाल किया जाए।
शहर के सभी चौराहों को सीसीटीवी से लैस किया जाए। चौराहों से बिजली के खंभे आदि सभी
अंडरग्राउंड किए जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply