Tuesday, December 23

नवीन गुप्ता के समर्थक असमंजस में अलेक्जेंडर क्लब में वोट किसको दें, क्योंकि अध्यक्ष जी दोनों पैनलों को जिताने की मंच से कर चुके है अपील

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। वर्तमान में अलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चल रहे चुनाव में ट्राईड एंड ट्रस्टेड और परिवर्तन परिवार के रणनीतिकारों व उम्मीदवारों के द्वारा तो जीत सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किये ही जा रहे है इनके समर्थक जो क्लब के सदस्य भी नहीं है वो भी एडी से चोटी तक का जोर अपने पसंददीदा उम्मीदवारों को जीताने के लिए लगा रहे है। इसी क्रम में कुछ सहयोगियों द्वारा संयुक्त व्यापार संघ नवीन गुट के अध्यक्ष नवीन गुप्ता जी को भी मैदान में उतारा गया है। और वो अपील भी उम्मीदवारों को जीताने की कर रहे है। और इसमें किसी को परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। मगर समस्या यह है कि नवीन जी पुराने व्यापारी लीडर है कई सौ व्यापारी इनके गुट के सदस्य भी है तो यह भी पक्का है कि इनमें से कुछ अलेक्जेंडर के मैंबर भी होंगे। अब उनके सामने यह समस्या आ रही है आखिर वो वोट किसे व किस पैनल को दें। आज ऐसे ही नवीन गुप्ता के एक शुभचितंक व समर्थक ने कहा कि हम तो असमंजस में है। क्योंकि 7 सितंबर को नवीन गुप्ता जी ने गढ़ रोड स्थित राजा रानी मंड़प में परिवर्तन परिवार को स्पोर्ट व वोट देकर जीताने की बात कही थी और 8 सितंबर को व्हीलर क्लब में ट्राईड एंड ट्रस्टेड पैनल मंच से अमित संगल गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी राकेश जैन और विपिन अग्रवाल पैनल में सदस्यों को वोट देकर जीताने की अपील की। दोनों पैनलों को वोट देने व जीताने की गई अपील से गुप्ता जी के समर्थक कन्फूज है। ऐसे में एक व्यक्ति का सुझाव बड़ा अच्छा लगा कि नवीन गुप्ता जी से आग्रह कर लिया जाए कि वो सभी को मैसेज भेजकर सबको स्पष्ट कर दे कि कौन से पैनल को वोट देनी है और किस पैनल को जिताना है।

Share.

About Author

Leave A Reply