Thursday, November 13

सड़क हादसे में घायल को हाईवे पर फेंककर भागा आरोपी, युवक की मौत के बाद हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 सितंबर (प्र)। विकास की मौत दम तोड़ चुकी मानवीय संवेदनाओं की बानगी भर है। दुर्घटना में घायल हुए विकास को आरोपी ने अपने कार में अस्पताल ले जाने की बात कहकर डाल लिया था। इसके बाद आरोपी ने विकास को हाइवे किनारे फेंक दिया और फरार हो गया। घायल विकास को कुछ राहगीर की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन उस समय तक खून ज्यादा बह चुका था। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन विकास की सांसों की डोर टूट गई। आरोपी ने विकास को समय से अस्पताल पहुंचाया होता तो संभव था कि उसकी जान बच जाती।

पल्हैड़ा निवासी 25 वर्षीय विकास पुत्र ओमप्रकाश पेंटर थे। रविवार रात विकास फ्लाईओवर की ओर जा रहे थे। इसी जगह पर टाटा नेक्सन कार ने विकास को टक्कर मार दी। विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ ने आरोपी को घेरा तो कार सवार ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही और अपने कार में घायल विकास को बैठा लिया। इसके बाद आरोपी वहां से आगे बढ़ा, लेकिन विकास को अस्पताल भर्ती कराने की जगह कार सवार ने हाईवे किनारे फेंक दिया और फरार हो गया।

उधर, हादसे की जानकारी पर पुलिस और विकास के परिजन अस्पतालों में विकास को तलाशते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कार के नंबर को पुलिस ने आरोपी ट्रेस किया और उसकी पहचान कर ली गई। पता चला कि कार विशाल सिंह निवासी कपसाड़ की है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया। इसी दौरान कुछ राहगीर ने बताया कि एक घायल युवक जिटौली रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो विकास घायल हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने विकास को अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि उत्तर प्रदेश एससीएसटी आयोग सदस्य एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र जाटव, पार्षद प्रदीप वर्मा ने समझाकर उन्हें शांत किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी को एक टीम को लगाया गया है। देररात तक दबिश दी जा रही थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि घटना गंभीर है और आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को लगाया गया है। आरोपी दो दिन में हाथ नहीं आया तो ईनाम कराया जाएगा और गैर जमानती वारंट भी कोर्ट से लिए जाएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply