Tuesday, October 14

डाक विभाग की ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 सितंबर (प्र)। डाक विभाग द्वारा आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का शुभारंभ आठ सितंबर से हो चुका है। यह प्रतियोगिता आठ दिसंबर तक चलेगी। जिसकी अंतिम तिथि के बाद भेजे गए पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय लेटर टू माय रोल मॉडल रखा गया है। प्रतिभागी अपना पत्र हिंदी, अंग्रेजी अथवा स्थानीय भाषा में लिखकर चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश सर्कल, लखनऊ को संबोधित कर भेज सकते हैं।

डाक विभाग की ओर से आयु वर्ग और श्रेणियां में विभाजित किया है। जिसमें 18 वर्ष तक के प्रतिभागीयों कि अंतदेशीय पत्र श्रेणी (500 शब्द), लिफाफा श्रेणी (1000 शब्द) रखी गयी है। वहीं, 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागीयों के लिए अंतदेशीय पत्र श्रेणी (500 शब्द) व लिफाफा श्रेणी (1000 शब्द) रखी गयी है। प्रतियोगिता में केवल हस्तलिखित पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभागी अपने पत्र स्थानीय शाखा डाकघरों के माध्यम से भेज सकते हैं। पत्र में प्रतिभागी को आयु का प्रमाण अवश्य देना होगा। इसके साथ ही विजेताओं का चयन दो स्तरों पर किया जाएगा पहला सर्कल स्तर पर होगा। जिसका चयन उत्तर प्रदेश सर्कल द्वारा किया जाएगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयन डाक निदेशालय द्वारा किया जाएगा।

पुरस्कार राशि सर्कल स्तर पर
प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपये और पुरस्कार 5,000 रुपये रखा है। वही पुरस्कार राशि राष्ट्रीय स्तर प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये रखा हुआ है। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को पत्र लेखन की परंपरा से जोड़ना और अपने आदर्श व्यक्तित्व के प्रति भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अवसर देना है।

Share.

About Author

Leave A Reply