


मेरठ 02 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से 3 बार सांसद रहे राजेन्द्र अग्रवाल के जन्मदिन पर आज सुबह से ही पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के साथ ही स्थानीय राजनेताओं उद्योगपति व्यापारी और नागरिकों के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं देने का जो सिलसिला जारी हुआ वो खबर लिखे जाने तक चल रहा था।
आज दिन में 2.30 बजे सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए आरकेबी फाउंडेशन के द्वारा राजेन्द्र अग्रवाल के निवास पर माला व शाफा पहनाकर दुपट्टा ओढ़ाकर व तुलसी का पौधा भेंट कर उनका सम्मान कर श्री राजेन्द्र अग्रवाल के स्वस्थ रहने और जनहित में काम करने की कामना की गई। इस अवसर पर एसएमए के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव समाजसेवी चौ0 यशपाल सिंह लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट अन्नपूर्णा चैरिटेबिल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता व पत्रकार प्रदीप जैन दीप भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा भाजपा नेता हर्ष गोयल कपिल ऋषभ अंश मित्तल आदि ने इस मौके पर राजेन्द्र अग्रवाल के जन्मदिन पर केक काटकर उनका व अन्यों का मुंह मीठा कराया।