एफएलसी कंपनी एवं कोलिकल ग्लोबल के नाम पर करीब पांच करोड़ की ठगी के लिए पुलिस में प्रसिद्ध हेयर स्टाईलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। बताते हैं कि ठगी में पहले से ही मुकदमों की जांच जारी है और अब पांच और मुकदमे दर्ज किए हैं। अब तक ११ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। मुंबई जाकर आरोपियों को नोटिस तामील कराए गए हैं। सैफुल के खिलाफ पांच लोगों की शिकायत पर पहला मामला दर्ज किया गया था। खबर के अनुसाार एफएलसी कंपनी में निवेश के नाम पर १०० से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी के आरोप में चर्चित जावेद हबीब कुछ साल पहले मालिश के नाम पर थूक लगाने जैसे मामलों में चर्चाओं में आया और तब से अब तक इस नामचीन सिक्काबंद हेयर स्टाइलिस्ट को लेकर आए दिन इस प्रकार के प्रकरण सामने आते रहते हैँ।
सरकार को पुलिस को निर्देश देने चाहिए कि वो अन्य इस क्षेत्र में सक्रिय हेयरस्टाइलिस्ट जो सपने दिखाकर लूट खसोट मचा रहे हैं उनके भी अहसास हो कि तुम्तारा भी नंबर जा सकता है। कुछ समय पहले सिर पर बाल उगाने का धंधा कर और वीआईपी के माध्यम से प्रचार कराने वाले जनता से झूठे वादे करा रहे हैं। मेरा मानना है कि सीएमओ के माध्यम से हेयर स्टाईलिस्टों और बाल उगाने का दावा करने वालों की जांच कराई जाए कि कहीं इनके माध्यम से लोगों को बीमारियां बढ़ाने का तो खतरा नहीं है। शंका होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
हेयर स्टाईलिस्ट जावेद हबीब और उसके बेटे अनस के साथ ही बाल उगाने जैसे दावे करने वालों की देशभर में सरकार कराए जांच
Share.