Tuesday, October 14

दीपावली के चार दिन पहले सदर बाजार में ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अक्टूबर (प्र)। सोमवार को कैंट क्षेत्र स्थित टीएफसी रेस्टोरेंट में अधिकारियों और सदर बाजार के व्यापारियों की बैठक हुई। कैंट बोर्ड की संयुक्त सीईओ हर्षिता चमड़िया सीओ सदर नवीना शुक्ला और यातायात निरीक्षक विनय कुमार शाही ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। निर्णय लिया गया कि दीपावली के चार दिन पहले सदर बाजार में ई- रिक्शा का प्रवेश रोक दिया जाएगा, ताकि लोग सुविधाजनक ढंग से बाजारों में खरीदारी कर सकें।

बैठक में सदर व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील दुआ ने कहा कि सदर बाजार शहर का प्रमुख बाजार है। यहां करवा चौथ से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगती है। ऐसे में जाम, वाहन पार्किंग की समस्या होना स्वाभाविक है। इसके लिए कैंट बोर्ड के अधिकारी, यातायात पुलिस और पुलिस विभाग काम शुरू कर दें। व्यापारियों ने शिव चौक पर एक तरफ की बेरिकेडिंग हटाने की मांग की। सुझाव दिया कि त्योहार पर हनुमान चौक से औघड़नाथ होकर वेस्ट एंड रोड पर बड़े वाहनों को निकाला जाए। इससे भी बाजार की तरफ जाम लगने से बच सकेंगे।

कैंट बोर्ड की संयुक्त सीईओ हर्षिता चमड़िया ने कहा कि त्योहार पर सफाई व्यवस्था बेहतर रहेगी। दुकानदार सड़क पर सामान न रखें, इसके लिए एनाउंसमेंट कराया जाएगा। सीओ सदर नवीना शुक्ला ने कहा कि यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। बैठक में कैंट बोर्ड के सहायक अभियंता पीयूष गौतम, ब्रजमोहन अग्रवाल, ऋषभ जैन, रुपेश श्रीवास्तव, निशेष अरोड़ा आदि रहे।

दीपावली से पहले होंगे ये काम

  • 18 अक्टूबर से सदर बाजार में ई- रिक्शा का प्रवेश रोक दिया जाएगा।
  • बंगला संख्या 173 और 180 पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
  • हनुमान चौक- शिवचौक के अलावा सर्कुलर रोड पर टीएफसी के सामने पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
  • शिव चौक मंदिर के पास वाहन पार्किंग करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान करेगी।
  • कैंट बोर्ड बाजार में सफाई की व्यवस्था दो शिफ्ट में कराएगा।
  • कैंट बोर्ड की टीम शिव चौक पर ठेले खड़े करने वालों को रोकेगी।

दीर्घकालिक समस्याओं के समाधान पर भी होगा विचार

  • सदर बाजार के व्यापारियों ने महिला शौचालय के निर्माण की मांग की है। इसके लिए पूर्व में बने शौचालय को तोड़कर माडल शौचालय बनाने के लिए कहा है। कैंट बोर्ड इस पर विचार करेगा।
  • सदर बाजार, सदर सराफा और बांबे बाजार में वाहन पार्किंग की समस्या बढ़ रही है। मल्टीलेवल कार पार्किंग बनवाने की मांग की गई है। इस पर कैंट बोर्ड विचार करेगा।
  • बिजली आपूर्ति बाजार की मांग के अनुसार नहीं मिल रही है। व्यापारियों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। लो वोल्टेज से व्यापारी परेशान हैं।
Share.

About Author

Leave A Reply