मेरठ 11 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। विद्या स्टूडेंट एम्बेसडर काउंसिल के नेतृत्व में संचालित छात्र-प्रेरित पहल एडुस्पार्क ईङ (एक्सप्लोर, एक्सपीरियंस, एक्सेल) के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता एवं प्रोत्साहन सत्रों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन सत्रों का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, करियर जागरूकता और तकनीकी ज्ञान का विकास करना रहा।
कार्यशालाओं का आयोजन सयादवाद जैन एकेडमी, बड़ा गाँव, बागपत, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरधना, मेरठ, कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल,बरनावा, बागपत, वेद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ललियाना, बागपत, मुकुबानी, बागपत, इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, मुकुबानी, बागपत, एम.डी.एम. पब्लिक स्कूल,जानी, मेरठ, तेज पब्लिक स्कूल,सरधना, मेरठ। इन विद्यालयों में किया गया।
विद्या यूनिवर्सिटी के छात्र प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारीरू इन सत्रों में विद्या स्टूडेंट एम्बेसडर काउंसिल के सदस्य एवं छात्र प्रतिनिधिरू रनौध, हिमांशु, निशु, गुनगुन, आकृति, दीपांशु (बी.टेक., बी.एससी. एवं फार्मेसी कार्यक्रमों से) ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी विशेषज्ञता साझा की।
प्रस्तुति के प्रमुख विषयरू ए.आई. और मानवता का भविष्य, आधुनिक तकनीक, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, के महत्व और इसके भविष्य में प्रभाव पर चर्चा की गई। करियर काउंसलिंग कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को उनके विषय के अनुसार करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस मौके पर विद्यार्थियों की सहभागिता 269 विद्यार्थी (कक्षा 11 एवं 12) ने इन ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु नकद कूपन भी वितरित किए गए। विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कार्यक्रम में शामिल विद्यालयों के प्राचार्यों एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की। वेद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, यह सत्र उत्कृष्ट था। कुमकुम मोदी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने इसे बहुत ही आकर्षक और शिक्षाप्रद सत्र बताया। सयादवाद जैन एकेडमी के प्राचार्य ने कहा, यह हमारे लिए बहुत लाभकारी रहा। शिक्षकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सत्र अत्यंत जानकारीपूर्ण और लाभकारी सिद्ध हुए। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुआ, जिसने उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने हेतु प्रेरित किया।