मेरठ 13 अक्टूबर (प्र)। साइबर अपराधी हर रोज नये हथकंडे अपनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई को साफ कर रहे है। वहीं मेरठ पुलिस भी अब साइबर अपराधियों को मात दें रही है। मेरठ पुलिस हर महीने 10-12 पीड़ितों कर ठगी गई गाढ़ी कमाई को वापस करा रही है। रविवार को ब्रह्मपुरी थाने के साइबर टीम के प्रभारी मोहित राज पटेल ने दो पीड़ितों की रकम वापस कराई तो वहीं, साइबर थाने की टीम ने एक महिला की रकम वापस कराई है। दीपावली पर्व से पहले ठगी की रकम वापस मिलने से पीड़ितों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। पीड़ितों ने पुलिस टीम का आभार जताया है।
घटना 1- बैंक कर्मी बता की ठगी साइवर सेल ने रकम वापस दिलाई
ब्रह्मपुरी थाने की साइबर सेल टीम ने एक महीने पहले युवक से हुई आनलाइन ठगी के 31 हजार रुपये वापस दिलाए है। साइबर टीम के अनुसार गत 11 सितंबर को मुस्तकीम निवासी रसीद नगर खत्ता रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि उसके मोबाइल पर एक अनजान काल आई। कालर ने को खुद एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताते हुए उसके क्रेडिट कार्ड के भुगतान की तिथि बढ़ाने को कहा। आरोपित से ओटीपी साझा करते ही उसके बैंक खाते से 34 हजार रुपये साफ हो गए। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। ब्रह्मपुरी थाने की साइबर टीम ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड के खाते में 31 हजार रुपये की रकम वापस दिलाई।
घटना 2 – ब्रह्मपुरी थाने की साइबर सेल टीम ने आनलाइन ठगी की रकम पीड़ित को वापस दिलाई
ब्रह्मपुरी थाने की साइबर टीम ने सात महीने पहले एक व्यक्ति से आनलाइन की गई ठगी की पूरी रकम वापस दिलाई है। पीड़ित ने पूरी रकम मिलने पर साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया है। पुलिस के अनुसार 12 मार्च को विशु कुमार निवासी माता का बाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विशु ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। उसने बताया कि गलती से 15 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर हो गए है। विशु ने साइबर अपराधी की बातों में आकर बिना जांच किए 15 हजार रुपये उसके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराई। साइबर टीम प्रभारी दारोगा मोहित राज पटेल ने संबंधित अधिकारी से बातचीत कर आरोपित का बैंक खात फ्रिज कराया । इसके बाद पीड़ित की रकम वापस दिलाई।
घटना 3 – महिला से हुई आनलाइन ठगी की रकम वापस दिलाई
साइबर सेल ने पांच महीने पहले महिला से की गई 65 हजार रुपये की आनलाइन ठगी की पूरी रकम वापस दिलाई। ठगी की रकम वापस मिलने पर महिला ने साइबर सेल टीम का आभार जताया। साइबर सेल टीम के अनुसार शताब्दी नगर 4सी निवासी भारती गत एक मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बैंक खाते से 65 हजार रुपये की आनलाइन साफ कर दिए है। पीड़िता की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। रविवार को साइबर सेल टीम ने पीड़िता की पूरी रकम उनके खाते में वापस दिलाई।