Friday, November 21

हर्ष गोयल के प्रयासों से चिन्मयानंद बापू की होने वाली भागवत कथा हर मामले में हो सकती है ऐतिहासिक

Pinterest LinkedIn Tumblr +

२५ से ३१ अक्टूबर तक भैंसाली मैदान में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा कराई जा रही श्रीमद भागवत कथा में ५१०० कलशों के साथ निकलेगी यात्रा जो काली पलटन मंदिर से शुरु होकर भैंसाली मैदान पहुंचेगी। २४ अक्टूबर को होने वाली इस कलश यात्रा हेतु तैयारियां शुरु हो गई है। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के शाखा अध्यक्ष भाजपा नेता एवं १५ साल तक सांसद प्रवक्ता रहे हर्ष गोयल के अनुसार २७ अक्टूबर को सुबह १० बजे से एक विशेष सत्र युवाओं के लिए आयोजित होगा। २७ को युवाओं के लिए युवा संवाद कार्यक्रम में दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल आदि के १५०० से अधिक छात्रों द्वारा भाग लिया जाएगा।बीते दिवस विद्धान पंडित चरणदत्त कात्यान के नेतृत्व में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, महापौर हरिकात अहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी की उपस्थित में हुए भूमि पूजन में कथा के मीडिया प्रभारी आलोक सिसौदिया ने कथा के मुख्य संयोजक के हवाले से बताया कि इस मौके पर बिजली पानी चिकित्सा महिला पुरुषों के लिए अलग अलग चार टायलेट पार्किंग की व्यवस्था सहित १५० लोग वालिंटियर बनकर जिम्मेदारी संभालेंगे। श्रद्धालुओं के लिए दस भक्ति स्टाल्स लगाए जाएंगे जिसमें पूजा पाठ की चीजें उपलब्ध रहेंगी। कथा मंच को दरबार रूप से सजाया जाएगा जिसमें राधा कृष्ण शिव परिवार और हनुमान जी की झलकियां प्रदर्शित होंगी। कथा पंडाल के पांच प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। यहां चार एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पांडल में वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं रहेगा। पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से बैठने का स्थान मिलेगा। स्मरण रहे कि इससे पूर्व नवंबर २०२२ में चिन्मयानंद बापू जी द्वारा मेरठ में श्रीराम कथा सुनाई गई थी। इस बार अमरनाथ सेवा यात्री समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। श्री हर्ष गोयल के अनुसार यह कथा का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उन्हें सम्मान से बैठने और कथा सुनने का मौका मिलेगा। कथा भूमि पूजन के कार्यक्रम में डॉ रामकुमार गुप्ता ज्ञानेंद्र अग्रवाल कुसुम शास्त्री विक्रमजीत शास्त्री राहुल गुप्ता अनिल मित्तल अजय गुप्ता पवन मित्तल शलिनी अग्रवाल ब्रजभूषण गुप्ता सुरेश जैन रितुराज, अमित गर्ग, अमन गुप्ता, विमल शर्मा आदि मौजूद रहे। अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक ब्रजभूषण गुप्ता का कहना है कि यह कथा कई मायनों में प्रमुख होगी। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के संस्थापक बापू चिन्मयानंद के श्रीमुख से भक्तों को भागवत कथा सुनने का मौका मिलेगा और कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply