Wednesday, October 29

जमीन बेचने के दबाव में परिवार ने दी आत्मदाह की धमकी, दौड़ी पुलिस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अक्टूबर (प्र)। परतापुर थाना क्षेत्र के घाट गांव में एक युवक ने गांव के दबंग पर 50 लाख में जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। युवक ने तनाव में आकर पूर्व प्रधान को फोन कर पूरे परिवार समेत आत्महत्या करने की बात कही। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पुलिस की चार गाड़ियां पहुंची और युवक को समझाकर सुरक्षा का आश्वासन दिया।

‘मुझे मेरे घर पर आकर धमकाया जा रहा है, गांव का एक दबंग व्यक्ति रात में 11 बजे मेरे घर पर आकर 50 लाख में जमीन का एग्रीमेंट करने का दबाव बना रहा है। एग्रीमेंट न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जबरन मेरी जमीन लेने के लिए मेरे परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। प्रधान जी मैं पूरे परिवार को जहर देकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरा अंतिम संस्कार कर देना। सुबह पूरा गांव अखबार में मेरी मौत की खबर पढे़गा।’ यह बात परतापुर के घाट गांव निवासी एक युवक ने पूर्व प्रधान को फोन पर जानकारी देते हुए कही।

पूर्व प्रधान ने किसी अनहोनी के डर से एसएसपी और थाना पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और व्यक्ति को समझाकर सुरक्षा का भरोसा दिया। घाट गांव निवासी मोनू की घाट रोड स्थित बसंतकुंज कॉलोनी के पास 24 बीघा जमीन है।

परतापुर थाने में तहरीर देते हुए मोनू ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपनी 24 बीघा जमीन का सौदा मेरठ निवासी एक व्यक्ति से किया था। इस बात की जानकारी गांव निवासी एक दबंग व्यक्ति को लगी तो सोमवार रात वह 11 बजे उसके घर पहुंचा और 50 लाख रूपये देकर मंगलवार को एग्रीमेंट करने की बात कही।

मोनू के अनुसार व्यक्ति गांव का दबंग आदमी है, जिसने पहले भी दबाव बनाकर कई लोगों की जमीन कब्जा रखी है। बताया कि यह उसकी पुस्तैनी जमीन है। अगर यह जमीन उससे छीन गई तो उसका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। उसके पास परिवार सहित आत्महत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। बताया कि व्यक्ति को एक पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त है।

मोनू ने कहा कि अगर उसकी जमीन को कब्जा किया गया तो उसके परिवार के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। मोनू ने पुलिस से अपनी और परिवार की जान को खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामला जमीन से जुडा है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply