Monday, November 24

गढ़ रोड से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू, रातभर चला पुलिया का निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 नवंबर (प्र)। गढ़ रोड की पुलिया के मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम डा.वीके सिंह और जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम को आड़े हाथो लिया। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने भी नगर निगम अधिकारियों को गढ़ गंगा मेले तक पुलिया निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद गुरुवार की रात से शुक्रवार दोपहर तक काम हुआ। शुक्रवार दोपहर को गढ़ रोड को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया। अब पुलिया निर्माण का काम गढ़ गंगा मेले के बाद होगा।

बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बंद किए गढ़ रोड से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इस रोड को बंद किए जाने से जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इसका डीएम और राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल और मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने संज्ञान लिया। डीएम ने तो एडीएम सिटी, एसपी ट्रैफिक, नगर निगम के मुख्य अभियंता और पीडब्लूडी के एक्सईएन की टीम से जांच कराई। गढ़ रोड को चालू करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार और मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार की रात से ही पुलिया को अस्थायी तौर से दुरुस्त करने का काम शुरू करा दिया। शुक्रवार दोपहर बाद गढ़ रोड की इस पुलिया को अस्थायी तौर से हल्के वाहनों के लिए तैयार कर चालू करा दिया गया।

भारी वाहनों का रहेगा प्रवेश निषेध
वैसे अस्थायी तौर से गढ़ रोड की पुलिया को हल्के वाहनों के लिए तो फिलहाल खोल दिया गया है, लेकिन लगातार ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहेगी, ताकि भारी वाहनों का आवागमन न हो सके। भारी वाहनों के आवागमन से अस्थायी पुलिया के बैठने का खतरा बताया जा रहा है। इस पर निर्माण एजेंसी को लगातार नजर रखने की हिदायत दी गई है।

राज्यसभा सांसद ने भी पुलिया निर्माण का लिया जायजा
अस्थायी पुलिया निर्माण कार्य के दौरान ही राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने गढ़ रोड के निर्माणाधीन स्थल का जायजा लिया। मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों और ठेकेदार से कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि गढ़ गंगा मेला तक रुकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था। यह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है। वाजपेयी ने कहा कि वे शहर से बाहर थे, अन्यथा यह नहीं होने देते। उधर, गुरुवार की देर रात कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने गढ़ रोड की पुलिया का जायजा लिया था।

गंगा स्नान के कारण किया स्थागित
नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिसौदिया ने बताया कि गढ़ रोड पर गंगा स्नान के कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इस कारण जो डाइवर्जन प्लान तैयार किया गया था उससे लोगों को परेशानी हो रही थी इसलिए अभी गंगा स्नान तक के लिए इस कार्य पर रोक लगाकर पहले की तरह ही यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply