Wednesday, November 12

साइबर ठग अलाउद्दीन पर गैंग्स्टर की तैयारी,अवैध संपत्ति तलाश रही पुलिस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 नवंबर (प्र)। अंतरराज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन मलिक पर गँग्स्टर लगाने की तैयारी है। पुलिस साथ ही अलाउद्दीन, उसके परिवार तथा रिश्तेदारों के नाम अवैध तरीके से कमाई संपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस का तर्क है कि 14ए की कार्रवाई के तहत अवैध तरीके से कमाई संपत्ति जब्त की जाएगी। वहीं लिसाड़ीगेट, लालकुर्ती और साइबर थाने में दर्ज मुकदमों में चार्जशीट तैयार कर ली गई है। उधर, जयपुर के बाद महाराष्ट्र और बंगाल पुलिस ने भी अलाउद्दीन के बारे में जानकारी मांगी है।

भाजपा से जुड़े अय्यूब मलिक निवासी रेजीडेंसी बिजली बंबा का बेटा अलाउद्दीन मलिक दुबई में बैठकर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और दिल्ली आदि राज्यों में लोगों से करोड़ों रुपये की साइबर ठगी कर चुका है। जून में पुलिस ने अलाउद्दीन के साथी वकार निवासी अहमदनगर लक्खीपुरा, शाहरूख निवासी सुहैल गार्डन मिलन पैलेस, मोनू निवासी अहमदनगर और समीर निवासी अहमदनगर को जेल भेज दिया था। उनके कब्जे से 36 डेबिट कार्ड, 27 बैंक पासबुक, 16 सिम कार्ड, तीन चेकबुक व 10 मोबाइल बरामद हुए थे। 30 जुलाई को अलाउद्दीन और उसके साथी सोनू निवासी पहाड़पुर मवाना को भी गिरफ्तार कर लिया था। राजस्थान, महाराष्ट्र और बंगाल में दर्ज मुकदमों में अलाउद्दीन वांछित चल रहा है।

बीते शनिवार को जयपुर से आई पुलिस अलाउद्दीन को बी वारंट पर साथ ले गई। पूछताछ में सामने आया कि अलाउद्दीन पिता अय्यूब और साथियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम पर 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलने का लालच देकर खाते खुलवाता था। उन्हीं के नाम से सिम जारी कराकर उनकी पासबुक, चेकबुक व डेबिट कार्ड अपने पास रख लेता था। गिरोह के अन्य सदस्य चोरी किए गए मोबाइल फोन के नंबरों पर नई यूपीआइ आइडी बनाकर ठगी की रकम को उन खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।

एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि अलाउद्दीन मलिक के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है, ताकि साइबर ठगी पर लगाम लग सके। उसके गिरोह पर गैंग्स्टर की कार्रवाई कर अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply