


मेरठ 05 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। 1886 को स्थापित तिलक पुस्तकालय व वाचनालय का स्थापना समारोह आज सायं 4 बजे से पूरे साहित्यक और शिक्षा को बढ़ावा देने की चर्चा के माहौल में मनाया गया। शहर घंटाघर के निकट स्थित उत्तरी भारत के प्रसिद्ध प्रमुख ज्ञान के मंदिर तिलक पुस्तकालय व वाचनालय स्थापना दिवस के संदर्भ में गजेन्द्र सिंह धामा की अध्यक्षता एवं सचिव चौ0 यशपाल सिंह के संचालन में शुरू हुई गोष्ठी में लोक माननीय तिलक जी और पुस्तकालय के संस्थापक काली पद बोस की प्रतिमाओं पर मुख्य अतिथि संजय कुमार व विवेक गर्ग आदि ने अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा व मुख्य संरक्षक रवि कुमार बिश्नोई तथा सचिव चौ0 यशपाल सिंह के साथ माल्यार्पण किया। तथा विस्तार के साथ पुस्तकालय के लगभग 140 साल के गौरवशाली इतिहास पर श्री धामा और अन्य अतिथियों ने प्रकाश डाला। तो मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद मेरठ कालेज प्रबंधन समिति के सचिव विवेक गर्ग तथा एलेक्जेंडर क्लब के सचिव द अध्ययन स्कूल के चेयरमैन संजय कुमार ने इसकी गरिमा बनाये रखने और बच्चों को समय अनुकूल शिक्षा के लिए किताबें उपलब्ध कराने हेतु आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार संपादक रवि कुमार बिश्नोई शिक्षाविद् डा0 कर्मेन्द्र सिंह सुरेन्द्र शर्मा हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट भाजपा नेता अंकित चौधरी राजीव शर्मा एडवोकेट कवि व साहित्यकार सुधाकर आशावादी ललित कुमार अग्रवाल फैज महमूद नवीन चंद जैन अजय सोम श्रीमति दीपमाला सोम शक्ति सिंह एडवोकेट नगर निगम के कर अधीक्षक एसके गौतम शोएब जुबैरी एडवोकेट आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस सफल स्थापना समारोह में प्रमोद कुमार और अभय सिंह आदि का भी विशेष योगदान रहा। जिसके लिए उनका दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
