Wednesday, November 12

गंगा एक्सप्रेसवे का काम पूरा, अप्रैल तक दौड़ेंगे वाहन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 नवंबर (प्र)। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे पर अप्रैल तक वाहन दौड़ना शुरू हो जाएंगे। मेरठ से अमरोहा, संभल व बदायूं तक काम पूरा हो गया है। आसपास के जनपदों में भी कार्य अंतिम चरण में है।

हर जिले में टोल बूथ पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। योगी सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किमी है। 12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज आठ घंटे में पूरी हो सकेगी। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज पर समाप्त होगा।

मेरठ से अमरोहा, संभल व बदायूं तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 100 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। हसनपुर तहसील में गंगा एक्सप्रेसवे का पड़ने वाला 23.6 किलोमीटर का हिस्सा बनकर तैयार है। शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज में काम अंतिम चरण में है। जिलों में काम पूरा होने के बाद ही गंगा एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से खोला जा सकेगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा। इसके बनने से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और यह औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देगा।

एक नजर में गंगा एक्सप्रेसवे
594 किलोमीटर लंबा है गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ समेत 12 जिलों से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे ।
दो बड़ी नदियों गंगा और रामगंगा पर बना दिया गए पुल ।
एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर और 8 रोड पर बन गए ओवरब्रिज ।
एक्सप्रेसवे पर अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी 8 घंटे में हो जाएगी पूरी।
निर्माण के लिए 7,453 हेक्टेयर जमीन का किया गया अधिग्रहण।
एक्सप्रेस-वे का हुआ था 18 दिसंबर, 2021 शिलान्यास।
निर्माण का अनुमानित खर्च 37,350 करोड़ रुपये।
एक्सप्रेसवे के किनारे बनाया जा रहा औद्योगिक गलियारा ।

गांव मंगरौला में बनाए टोल बूथ
गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव मंगरीला में टोल बूथ बनाए गए हैं। यहीं पर एंट्री और एग्जिट के गेट भी बनाए गए हैं। इसके अलावा रुखालू के पास सर्विस वेलफेयर एरिया बनाने की तैयारी की जा रही है।
जिले में गंगा एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है।

यूपीडा एक्सईएन राकेश मोगा का कहना है कि अन्य जिलों में भी कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। मार्च अप्रैल तक इस पर आधिकारिक रूप से वाहन दौड़ने शुरू होने की उम्मीद है।

Share.

About Author

Leave A Reply