Wednesday, November 12

500 वैश्य मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 नवंबर (प्र)। वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की ओर से रविवार को बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज डी ब्लॉक शास्त्रीनगर में 32वां मेधावी वैश्य छात्र अभिनंदन समारोह हुआ। 500 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने एसआईआर की जानकारी देते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर जागरूक किया। इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन प्रमुख उद्योगपति डॉ. रामकुमार गुप्ता, शोभित यूनिवर्सिटी कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, राकेश गर्ग, भाजपा नेता विनीत शारदा अग्रवाल ने किया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, संचालन अजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। ध्वजारोहण सुरेश चंद्र गुप्ता, अरुण अग्रवाल, बिल्डर अतुल गुप्ता, पवन मित्तल ने किया। दीप प्रज्वलन मनमोहन गुप्ता, पंकज अग्रवाल, डॉ. आरसी गुप्ता प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, राष्ट्रीय महामंत्री विश्व भ्रमण संस्कृति श्री संघ मेरठ सुदीप जैन ने किया।

इसके पश्चात श्रीगणेश, महालक्ष्मी, सरस्वती, महाराजा अग्रसेन पूजन किया गया। वैश्य एकता स्मारिका का विमोचन किया। वैश्य समाज की छह विभूतियों को वैश्य शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया गया। इनमें डॉ. संदीप गर्ग डायरेक्टर न्यूटीमा हॉस्पिटल, नीरज मित्तल उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ, वीरेंद्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष उमेश चंद पद्मावती सरस्वती शिशु मंदिर, डॉ. अरुण कुमार सिंघल, इंजीनियर निखिल किशोर गुप्ता, गोपाल जानम शायर शामिल रहे।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र गोयल, रजत गुप्ता, अरुण कुमार ने छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने और जीवन के हर क्षेत्र उन्नति पाने के टिप्स दिए। वैश्य समाज अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, मुख्य संयोजक अशोक कुमार मित्तल, महामंत्री प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी, संयोजिका गीता जिंदल, सरिता गुप्ता, गीता अग्रवाल, सुशील गर्ग, डॉ. अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अजय गुप्ता, पारस गुप्ता, मुकुल सिंघल का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply