Thursday, November 13

शामली में मात्र 22 शिक्षक करेंगे एमएलसी का चुनाव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 नवंबर (प्र)। विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के चुनाव ( एमएलसी) के लिए इस बार मतदाता गंभीर नहीं दिख रहे। इन चुनाव के लिए हर बार नए सिरे से मतदाता बनाकर सूची तैयार की जाती है।

मतदाता बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह नवंबर बीत चुकी है। स्नातक के लिए 23 हजार और शिक्षक मतदाता बनने के लिए मात्र साढ़े पांच हजार लोगों ने आवेदन किया है। शामली में तो शिक्षक मतदाता के लिए आवेदनों की संख्या मात्र 22 ही है। मतदाता बनाने और मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है लेकिन राजनीतिक दलों के पदाधिकारी लापता हैं। मतदताओं को आनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के लिए 30 सितंबर से छह नवंबर (लगभग 38 दिन) तक का समय दिया गया था।

हापुड़ में 233 शिक्षकों के आवेदन शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्र के सभी नौ जनपदों में कुल 5533 शिक्षकों ने आवेदन किया है। सबसे कम 22 आवेदन शामली में हैं। हापुड़ में 233 हैं। नौ जनपदें में 22898 लोगों ने स्नातक मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। सबसे कम 504 आवेदन बागपत में हैं।

अब मिलेगा 25 नवंबर से मौका
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया कि मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम के मुताबिक अब आवेदनों की जांच करके 25 नवंबर को ड्राफ्ट ( अनंतिम) मतदाता सूची घोषित की जाएगी। 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक इस सूची पर दावे और आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इसी दौरान छूटे आवेदक मतदाता बनने के लिए फार्म जमा कर सकेंगे। 30 दिसंबर तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी का कहना है कि कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हैं, लेकिन स्थिति संतोषजनक नहीं है। स्नातक एमएलसी के महानगर संयोजक चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि उन्होंने 2500 फार्म तैयार करा लिए हैं, इसे जल्द ही जमा करा देंगे। बाकी फार्म भी भरवाए जा रहे हैं। शिक्षक सीट के लिए महानगर संयोजक करुणेश नंदन गर्ग ने बताया, उन्होंने 40 हजार फार्म जमा करा दिए थे, जिसका सत्यापन चल रहा है।

जिलावार आवेदनों की संख्या
जनपद स्नातक शिक्षक

सहारनपुर 2515 929
मुजफ्फरनगर 3270 579
शामली 1456 22
मेरठ 2264 614
बागपत 504 445
गाजियाबाद 6506 1099
हापुड़ 1632 233
बुलंदशहर 2924 892
गौतमबुद्ध नगर 1827 720
कुल 22,898 5533

कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी का कहना है कि कांग्रेस संगठन द्वारा स्नातक और शिक्षक दोनों विधान परिषद क्षेत्रों के लिए मतदाताओं के आवेदन फार्म भरवाये जा रहे हैं। कुछ फार्म छह नवंबर तक जमा कराए गए हैं। बड़ी संख्या में फार्म तैयार हैं, जिन्हें 15 नवंबर के बाद मिलने वाले आपति और दावे के मौके पर जमा कराया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply