मेरठ 11 दिसंबर (प्र)। सीएम ग्रिड योजना अपने साथ कई बदलाव लेकर आई है। योजना में बनाई जा रहीं सड़कों के डिवाइडर पर नहीं, बल्कि फुटपाथ पर विज्ञापन प्रदर्शित होंगे। बीच सड़क में लगे विशालकाय यूनिपोल होर्डिंग हटाकर इनकी जगह इलेक्ट्रानिक विज्ञापन बोर्ड लगेंगे। डिवाइडर पर ग्रीन बेल्ट होगी जबकि फुटपाथ पर इलेक्ट्रानिक विज्ञापन बोर्ड दिखाई देंगे। परंपरागत यूनिपोल से विजुअल प्रदूषण को बढ़ाते हैं। बरसात और आंधी में इनके गिरने से जनहानि का खतरा रहता है। निगम के इस कदम से सुरक्षा भी पुख्ता होगी।
सीएम ग्रिड योजना की पहली सड़क गढ़ रोड पर गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक के यूनिपोल – होर्डिंग हटाए जा रहे हैं। डिवाइडर में मिट्टीभराव शुरू हो गया है। इसमें ग्रीनरी लगाई जाएगी। रोड के दोनों तरफ फुटपाथ पर आकर्षक पोल पर इलेक्ट्रानिक विज्ञापन बोर्ड लगाए जाएंगे। एलइडी स्क्रीन और डिजिटल साइनेज लगेंगे। स्क्रीन पर एक साथ कई विज्ञापन प्रदर्शित हो सकेंगे। डिजिटल स्क्रीन छोटी होने से आंधी में इनके गिरने का खतरा नहीं होगा। पर्यावरण की दृष्टि से भी ये बेहतर हैं। कागज और फ्लैक्स के उपयोग में कमी आएगी।
बोर्ड बैठक में लाएंगे प्रस्ताव
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना में शामिल कुल 12 सड़कों पर इलेक्ट्रानिक विज्ञापन की शुरुआत होगी। इसके लिए शासन स्तर से गाइडलाइन आनी है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। इलेक्ट्रानिक विज्ञापन का खर्च बढ़ेगा तो इनकी विज्ञापन दरें नए सिरे से तय होंगी। निगम ने विज्ञापन नियमावली 2022 बनाई थी। उसमें इसे शामिल करते हुए संशोधन करना होगा। जैसे-जैसे सीएम ग्रिड की सड़कों का निर्माण पूरा होगा, विज्ञापन की नई व्यवस्था लागू की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2026-27 में विज्ञापन का नया ठेका होगा। उससे नई व्यवस्था लागू की जाएगी।
31 मार्च को समाप्त होगा विज्ञापन का ठेका
विज्ञापन का ठेका अभिनव एडवरटाइजिंग एजेंसी के पास है, जो 31 मार्च 2026 को समाप्त होगा। वे साल के लिए वर्ष 2024 में दिया गया था। प्रतिवर्ष विज्ञापन से निगम को 5.37 करोड़ रुपये की आय होती है। नए वित्तीय वर्ष 2026-27 से नये सिरे से ठेका छोड़ा जाएगा। इलेक्ट्रानिक विज्ञापन बोर्ड लगने से निगम की आय बढ़ेगी। विज्ञापन ठेका छोड़ने से पहले निगम सर्वे की तैयारी में है ।
सीएम ग्रिड योजना में शामिल सड़के
गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहा तक ।
कमिश्नरी चौराहे से बच्चा पार्क चौराहा तक ।
कमिश्नर आवास चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा तक ।
गढ़ रोड से हापुड़ रोड तक रंगोली मंडप वाली रोड ।
दिल्ली रोड से बागपत रोड तक ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क।
बेगमपुल चौराहा से बच्चा पार्क चौराहा तक ।
कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से मेरठ बाईपास तक।
दिल्ली चुंगी से गौरीपुरा पुलिस चौकी तक शारदा रोड।
सर्किट हाउस से गांधी आश्रम चौक तक ।
जेलचुंगी से तेजगढ़ी तक, बच्चा पार्क से गांधी आश्रम चौराहा तक ।
शास्त्री नगर में भोलेश्वर मंदिर से पीवीएस रोड तक।
