Monday, January 26

सिटी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। वर्ष के अंत में आखिरकार सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य शुरू हो गया। अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए सिटी रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप देने की शुरुआत हो गई है। सिटी स्टेशन को मेरठ क्रांतिधरा के स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है। सबसे पहले कार्यदायी एजेंसी ने स्टेशन के बाहर खाली परिसर में टिन शेड डालना शुरू किया है। इसके बाद 35 से अधिक कर्मचारियों के जर्जर हो चुके क्वार्टर तोड़कर बनाए जाएंगे। स्टेशन के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

पहले 252 करोड़ रुपये का रखा गया था बजट
सिटी रेलवे स्टेशन को सरकार ने जुलाई 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया था। स्टेशन को चार मंजिला इमारत में तब्दील किया जाना था और इस पर करीब 252 करोड़ रुपये खर्च होने थे लेकिन बाद में तैयार की गई फिजीबिलिटी रिपोर्ट में इतनी धनराशि को व्यर्थ खर्च किए जाने को लेकर सवाल उठे तो इसके प्लान में संशोधन कर दिया गया।

रिपोर्ट में सामने आया कि यहां पहले तल पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स और होटल का निर्माण आय की दृष्टि से लाभकारी नहीं है। इसका प्लान बदलते हुए करीब 100 करोड़ रुपये का नया प्लान तैयार किया गया था। नए प्लान में रोहटा रोड से स्टेशन आने के लिए एप्रोच रोड देना है और वहां पर टिकट काउंटर भी दिया जाएगा ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके।

ये होंगे स्टेशन पर कार्य
● सभी प्लेटफार्मों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई जाएगी
● स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी भाग को फुटओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा
● पश्चिमी भाग रोहटा रोड की ओर नया प्रवेश और निकास द्वार और बुकिंग खिड़की की व्यवस्था की जाएगी
● पूछताछ केंद्र और पार्किंग स्थल का किया जाएगा विस्तार
● वीआईपी लाउंज और आधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग हॉल का निर्माण होगा

Share.

About Author

Leave A Reply