मेरठ 02 जनवरी (प्र)। शहर का जाम कम करने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने शासन को चार कार्यों के लिए डीपीआर भेजी है। इसके लिए 310 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। गौरतलब है कि शासन ने मेडा के 10 कार्य पहले ही स्वीकृत कर दिए थे। अब डीपीआर के आधार पर धनराशि का आवंटन होना है।
इन कार्यों में 50 चौराहों के चौड़ीकरण के साथ-साथ जेल चुंगी से भावनपुर तक किला रोड का चौड़ीकरण, कमिश्नरी पार्क के चारों तरफ नवीनीकरण, दो पुलिया (लोकप्रिय अस्पताल व ईस्टर्न कचहरी रोड) का चौड़ीकरण शामिल है। शासन ने कानपुर के 20, मेरठ के 10 व मथुरा के 13 प्रस्तावों को स्वीकृति दी थी। तीनों शहरों के लिए कुल 750 करोड़ का बजट रखा है। इसी धनराशि में से तीनों को वितरण होगा, इसीलिए मेरठ ने तात्कालिक रूप से 10 में से चार कार्यों की ही डीपीआर भेजी है ताकि आसानी से आवंटन हो सके। ईस्टर्न कचहरी रोड, लोकप्रिय हास्पिटल, मवाना रोड पर पुलिया चौड़ीकरण के लिए 5.50 करोड़ रुपये मांगे हैं। 50 चौराहों के लिए 200 करोड़, कमिश्नरी पार्क के लिए दो करोड़, जेल चुंगी से भावनपुर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 101 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।
लेफ्ट टर्न फ्री बनेंगे सभी चौराहे, गोल चक्कर की सुधरेगी स्थिति
शहर में चौराहों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। इन सभी चौराहों पर उसकी उपलब्ध भूमि के अनुसार स्टेच्यू लगेंगे। चारों तरफ लेफ्ट टर्न फ्री रखा जाएगा। आसपास का अतिक्रमण हटाया जाएगा। आसपास के विद्युत पोल व उपकरण भूमिगत होंगे। चौराहों पर लेफ्ट टर्न लेन न होने के कारण वाहनों को देर तक रुकना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण वाहनों को बाईं तरफ निकलने में भी समस्या होती है। कई चौराहों पर सड़क किनारे खंभे खड़े हैं या ट्रांसफार्मर रखा है, जो सुचारु यातायात में बाधक हैं। गोल चक्कर का आकार बदलेगा। बच्चा पार्क, तेजगढ़ी, हापुड़ अड्डा व कमिश्नर आवास चौराहे पर ई-रिक्शों के लिए स्थान आरक्षित रहेगा। ई रिक्शा चौराहे से 100 मीटर दूर खड़े होंगे। इस पर 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इनकी भी जाएगी डीपीआर
- सूरजकुंड पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन थियेटर निर्माण।
- हस्तिनापुर तक महाभारत और जैन इतिहास के प्रतीक चिह्न का निर्माण |
- घंटाघर व उसकी चार सड़कें बनेंगी हेरिटेज मार्ग
- सूरजकुंड बाजार व पार्क का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य
- मेरठ शहर में विभिन्न स्थानों पर 25 यात्री शेल्टर कार्य
- शताब्दीनगर एसटीपी से मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र तक शोधित जल का जल पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग
- तेजगढ़ी चौराहे से मुरलीपुर फूल (ईस्टर्न बाईपास इंटर सेक्शन) तक सड़क का चौड़ीकरण होगा।
कमिश्नरी चौक पार्क का होगा नवीनीकरण
कमिश्नरी चौराहा यानी चौधरी चरण सिंह पार्क को नया स्वरूप दिया जाएगा। गोल चक्कर के साथ सड़क को कई लेन में बांटा जाएगा। फुटपाथ का स्मार्ट स्ट्रीट माडल पर विकास होगा। इस पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना का कहना है कि शासन को चार कार्यों की डीपीआर भेजी है। छह कामों की डीपीआर जल्द भेजी जाएगी। इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में शामिल इन प्रस्तावों को शासन ने स्वीकृति दी है।
