Monday, January 26

दिल्ली से बरामद हुईं लापता छात्राएं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 12 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित पीवीएस से कोचिंग के लिए निकली दो नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया। देर शाम दोनों छात्राओं को मेरठ लाया गया, जहां आज सुबह बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जाएगा।
9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं शुक्रवार को स्कूल से घर लौटने के बाद कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थीं। देर शाम घर नहीं लौटने पर परिजनों ने संपर्क का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने पीवीएस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग भी चौकी पर एकत्र हुए, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार देर रात विशेष पुलिस टीम का गठन किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल फोन की लोकेशन और मुखबिर तंत्र के जरिए छात्राओं की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस सुपरटैंक क्षेत्र तक पहुंची, जहां से मिले सुरागों के आधार पर गाजियाबाद के मोहनपुरी होते हुए आनंद विहार, दिल्ली की दिशा में मूवमेंट की पुष्टि हुई। दिल्ली पुलिस को सूचना दी और संयुक्त कार्रवाई कर रविवार तड़के चार बजे गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में दबिश दी। वहां से दोनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है छात्राओं से पूछताछ के बाद जानकारी जुटाई जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply