मेरठ 12 जनवरी (प्र)। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, असोड़ा हाउस, मेरठ में नवनिर्वाचित सभी दायित्वधारी मंदिर समिति का शपथ ग्रहण समारोह का दीप प्रज्वलन कर नौ बार नवकार मंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि सुरेश जैन ऋतुराज जी द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विधिवत रूप से धर्म, निष्ठा, पारदर्शिता एवं समाज सेवा के संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश जैन ऋतुराज जी एवं चुनाव अधिकारी प्रदीप जैन एडवोकेट एवं अनुज जैन एडवोकेट ने समिति को मंदिर की परंपराओं के संरक्षण, धार्मिक गतिविधियों समरसता एवं धर्म समन्वय मार्ग के विस्तार तथा समाज में सद्भाव और नैतिक मूल्यों के प्रचार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके पश्चात मंदिर समिति ने तीनों अतिथियों को माला एवं पका पहनाकर सम्मानित किया।
सुरेश जैन ऋतुराज ने अपने उद्बोधन में बताया धर्म समन्वय से ही समाज में सद्भाव और एकता का संचार होता है धार्मिक क्रियाओं के माध्यम से आत्मशुद्धि और नैतिक मूल्यों का विकास होता है। जब धर्म आचरण में उतरता है, तभी उसका वास्तविक प्रभाव दिखाई देता है। आइए, मिलकर धर्म के पथ पर चलें और उसे निरंतर आगे बढ़ाएँ।
रचित जैन ने बताया कि समिति के अधिकारी कुछ इस प्रकार अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जैन , महामंत्री श्री मनोज कुमार जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पूनम चंद जैन, उपाध्यक्ष श्री राकेश जैन सर्राफ, कोषाध्यक्ष श्री अतुल जैन , संयुक्त मंत्री श्री राज पीयूष जैन , उपमंत्री श्री अनिल जैन एवं 21 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।
जिसमें सौरभ जैन, रमाकांत जैन, सचिन जैन, दीपक जैन, राजेश जैन एडवोकेट ,संजय जैन, राकेश कुमार जैन गीता कॉलोनी, नवीन जैन, मयंक जैन संजय जैन नील वाले ,मयंक जैन, अनुराग जैन ,संजय जैन नवरंग ,राजीव जैन ,राजीव जैन दास मोटर्स, उमेश जैन, हेमचंद जैन, विपिन जैन, अंकित जैन, राकेश जैन पीएनबी, एवं अतुल जैन का चयन हुआ।
समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि वे मंदिर विकास, धार्मिक आयोजनों के सुदृढ़ संचालन तथा समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे। एवं निर्विरोध निर्वाचन पर सभी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम के पश्चात बड़े ही भक्ति भाव से सभी ने पंच परमेष्ठी की आरती की गई एवं जिनवाणी स्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया
समारोह में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं, समाज के गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसमें संरक्षक रमेश चंद जैन संजय जैन धमोह आभा जैन पूनम जैन शोभा जैन सोनिया जैन प्रतीक शुभम रचित अनुज अनमोल आदि लोगों उपस्थित रहे।
