Monday, January 26

शहरभर में धूमधाम से मना मां शारदे का प्रकटोत्सव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 जनवरी (प्र)। वर्षा के बीच शुक्रवार को शहरभर में वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। मंदिरों में विद्यादायिनी मां शारदे का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मां सरस्वती का पूजन हुआ और भजन-कीर्तन कर गुणगान किया गया। मां शारदे को पीले वस्त्र धारण कराकर, पीला भोग लगाया गया। विभिन्न स्थानों पर भंडारे भी आयोजित किए गए।

शहर के एकमात्र सूरजकुंड स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री सरस्वती मंदिर में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती का भव्य शृंगार किया गया। सुबह हवन में आहुति प्रदान की गई। मंदिर के पुजारी पंडित हरिहर नाथ झा ने मंत्रोच्चार करते हुए विधि-विधान से हवन में आहुति अर्पित कराई। मुख्य यजमान संजय शर्मा रहे। शिक्षा, साहित्य, कला व गायन के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मंदिर आकर दर्शन किए और सरस्वती वंदना की। विनीत गर्ग, अनुराग वर्मा, हर्ष शर्मा, राजकुमार रस्तोगी, नरेंद्र प्रताप गौड़ आदि मौजूद रहे।

शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट ने शालिनी अग्रवाल के नेतृत्व में मां सरस्वती को भोग लगाया। मां सरस्वती उत्सव मित्र मंडल के तत्वावधान में शनिवार (आज) दोपहर दो बजे से वार्षिक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

वहीं, सदर स्थित श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी जी मंदिर समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में वसंत पंचमी पर विद्यार्थियों को पुस्तक वितरित की गई। अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि इस दिन का विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व है। बुढ़ाना गेट स्थित श्री धर्मेश्वर महादेव मंदिर में वसंत पंचमी पर सुबह रूद्राभिषेक किया गया। इसके बाद भंडारे में प्रसाद वितरण हुआ।

उधर, दिल्ली रोड स्थित श्री बाबा कालेश्वर महादेव शिव मंदिर में वार्षिकोत्सव पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। सभी विग्रहों का भव्य शृंगार किया गया। भजन-कीर्तन में भगवान का गुणगान किया गया। विशेष आरती कर प्रसाद बांटा। वार्षिकोत्सव पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। अश्वनी गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सदर दुर्गाबाड़ी मंदिर में वसंत पंचमी पर पूजन व भोग लगाया गया।
श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री अग्रसेन धाम सेक्टर 4सी शताब्दीनगर में मां सरस्वती का पूजन किया गया। महामंत्री गिरीश कुमार बंसल ने बताया कि सर्वप्रथम पूजन किया गया। इसके बाद मीठे चावल का प्रसाद वितरण किया गया। ज्ञानेंद्र अग्रवाल, अनुराधा, पुलकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल शारदा, राकेश गुप्ता रहे दिल्ली रोड स्थित सरस्वती लोक में सरस्वती पूजन व भंडारा हुआ। राजीव मित्तल टोनी, प्रवीण अग्रवाल, हर्षित गोयल, उमाशंकर पाल, मोहित बंसल आदि मौजूद रहे। दिल्ली रोड रामलीला मैदान स्थित श्रीराम सरस्वती शिशु मंदिर में पूजन किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply