Saturday, January 31

प्रबंध समिति चुनाव: डिफेंस कालोनी समेत 28 सहकारी समितियों में होगा चुनाव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 जनवरी (प्र)। जनपद में दुग्ध, वेतनभोगी और एक आवासीय समेत कुल 28 सहकारी समितियों में प्रबंध समिति के चुनाव का आयोजन किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया 23 फरवरी से आरंभ होगी, जबकि मतदान की तिथि 6 मार्च निर्धारित की गई है। पहले यह प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद इसे परिवर्तित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी समितियों के लिए चुनाव अधिकारियों और उनके सहायकों की तैनाती कर दी है।

सहकारी समितियों की प्रबंध समितियों का चुनाव सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा कराया जाता है। वर्तमान में 19 प्रारंभिक बहुउद्देशीय दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, मवाना तहसील के गांव झुनझुनी स्थित बी- पैक्स सहकारी समिति, सात विद्यालयों की वेतनभोगी सहकारी समितियों और मवाना रोड स्थित द सैनिक सहकारी आवास समिति (डिफेंस कालोनी) में प्रबंध समिति का गठन नहीं है। इन सभी के लिए सहायक निबंधक सहकारिता के प्रस्ताव पर राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रबंध समिति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। सबसे महत्वपूर्ण चुनाव डिफेंस कालोनी की प्रबंध समिति का होगा।

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है, साथ ही उनके सहयोग के लिए दो सहायक निर्वाचन अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। आरईएस के अवर अभियंता ब्रह्म प्रकाश व अपर जिला कृषि अधिकारी ओमपाल सिंह को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिफेंस में तीन साल से काम कर रही अंतरिम समिति द सैनिक सहकारी आवास समिति (डिफेंस कालोनी में पिछले तीन वर्षों से अंतरिम समिति कार्यरत है। यहां वर्ष 2022 में हुए चुनाव में निर्वाचित पांच में से दो सदस्यों को गलत सूचना देने के आरोप में निर्वाचन आयोग द्वारा हटा दिया गया था। एक अन्य सदस्य ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद समिति अल्पमत में आ गई थी। अप्रैल 2023 में अधिकारियों की अंतरिम समिति तैनात की थी, जो तब से कालोनी की व्यवस्थाएं संभाल रही है।
डिफैंस कालोनी में 451 भूखंड हैं, जिनमें से लगभग 88 सदस्य हैं। अन्य भूखंड व भवनों की बिक्री सिविलियन को की जा चुकी है। ये सिविलियन लंबे समय से समिति सदस्य बनने की मांग कर रहे हैं।

आज से शुरू होनी थी चुनाव प्रक्रिया, अब 23 फरवरी से होगी
चुनाव प्रक्रिया पहले 30 जनवरी को अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ शुरू होने वाली थी, लेकिन अब 23 फरवरी को अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जाएगा। 24 फरवरी को इस सूची पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी और 25 फरवरी को आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 26 फरवरी को नामांकन और 27 फरवरी को उनकी जांच कर वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया जाएगा। 28 फरवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और 16 मार्च को मतदान एवं मतगणना कर चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। 7 मार्च को प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का चयन होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply