मेरठ, 30 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने बद्रीनाथ केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री पर पाबंदी गैर संवैधानिक बताया है। तीर्थ स्थलों की पवित्रता और सुचिता बनाए रखने के लिए पूजन दर्शन वंदन करने की आचार संहिता बना सकते हैं, पर धर्म जाति संप्रदाय के नाम पर प्रवेश पर पाबंदी लगाना संविधान के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए कि सभी तीर्थस्थलों को माँस-मदिरा मुक्त कर पवित्र क्षेत्र घोषित करके वहां किसी भी तरह की अश्लीलता और फुहडता पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। जब स्वयं परमात्मा ने मानव जीव में भेद नहीं किया तो धर्म निरपेक्ष भारत में इस तरह की बात करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की सोच देश को बांटने का काम कर रही है। वैसे भी प्राचीन काल में बद्रीनाथ जैन मन्दिर था जहां प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान विराजमान है। सरकार ने सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने वाला गजट आज तक वापिस नहीं लिया जो सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।
बद्रीनाथ केदारनाथ में गैर हिंदुओं पर लगाई गई पाबंदी का विरोध
Share.
