Friday, November 22

टायर फटने पर कार डंपर से टकराई, दरवाजे लॉक होने से आठ लोग जिंदा जले

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बरेली 11 दिसंबर। हादसे के वक्त कार के सभी दरवाजे लाक थे, शीशे भी बंद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने की माने तो टक्कर होते ही चंद सेकेंड में कार और डंपर दोनों में लपटें उठने लगी। कार में बंद लोग छटपटाते हुए निकालने का प्रयास करते रहे।
सभी कार के अंदर चीख रहे थे, बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन सेंट्रल लाकिंग दरवाजे होने की वजह से न तो शीशे खुल पाए और न ही दरवाजा खुला। संभवत: हादसे की वजह से गाड़ी की सेंट्रल लाकिंग सिस्टम खराब हो गया था। लोगों ने अंदर से शीशे तोड़ने का भी प्रयास किया मगर कोई मजबूत चीज हाथ नहीं लगने की वजह से वह खोल नहीं पाए। राहगीरों ने भी बचाने का प्रयास भी किया मगर तब तक कार आग का गोला बन चुकी थी। सभी पूरी तरह जल गए थे, जिससे उनकी शिनाख्त में मुश्किलें आईं कि कौन सा किसका शव है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर आठ लाशों के बीच परिवार वाले अपनों को खोजते रहे। एक शव की शिनाख्त चेन-अंगूठी से की। चेहरे खराब और शव राख में तब्दील हो जाने के कारण परिवार वाले अपनों को पहचान तक नहीं पा रहे है। मृतकों में चार चचेरे-तहेरे भाई हैं।

वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, नवाबगंज सीओ चमन सिंह समेत तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही क्रेन की मदद से कार के दरवाजे खोले गए। इस दौरान पुलिस ने कार के अंदर मिलीं खोपड़ियों से मरने वालों की संख्या का पता लगाया।

जहां मृतकों की पहचान 25 वर्षीय कार चालक फुरकान, 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ, 23 वर्षीय मोहम्मद आसिफ, 26 वर्षीय मोहम्मद शादाब, 34 वर्षीय मोहम्मद आसिफ, 36 वर्षीय मोहम्मद अय्यूब, 22 वर्षीय मोहम्मद आलिम और 41 वर्षीय बाबू के रूप में हुई है।

बहेड़ी निवासी सुमित गुप्ता ने बताया कि वह अपनी अर्टिगा कार बुकिंग पर चलवाते थे। वह बहेड़ी से सटे गांव जाम निवासी उवैस की शादी का कार्यक्रम शनिवार को बरेली शहर में पीलीभीत बाईपास के फहम लॉन में था। बहेड़ी के नारायण नगला के चालक फुरकान जाम गांव के ही कुछ लोगों को लेकर आया था। शादी में शामिल होने के बाद सभी लोग लौट रहे थे। रात पौने 12 बजे भोजीपुरा थाने से डेढ़ किलो आगे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन की सड़क पर पहुंच गई। बहेड़ी की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मारने के बाद घसीटा इस दौरान धमाके के साथ कार में आग लग गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। चालक और हेल्पर डंपर छोड़कर भाग गए।

Share.

About Author

Leave A Reply