मेरठ 10 मई (प्र)। खरखौदा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दोनों हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों मृतकों मनोज और मोंटी के हत्यारोपी नवीन और अंकुश के साथ समलैंगिक संबंध थे। चारों दोस्तों ने आपस में शादी करने का फैसला किया था। हाल ही में अंकुश का रिश्ता तय हुआ और मोंटी इसका विरोध कर रहा था। मोटी और मनोज ने अंकुश को धमकी दी थी कि कहीं और शादी की तो आंतरिक संबंधों की फोटो- वीडियो वायरल कर देंगे। इसी को लेकर अंकुश ने नवीन के साथ मिलकर डबल मर्डर को अंजाम दिया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि खरखौदा थानाक्षेत्र में बुधवार शाम दो युवकों मोंटी निवासी नरहेड़ा और मनोज निवासी बिजौली की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी ने खुलासा किया कि दोनों हत्यारोपी अंकुश और उसके दोस्त नवीन निवासी कैली खरखौदा को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों हत्यारोपियों ने पूछताछ में समलैंगिक संबंधों की बात कबूली है। बताया कि मोंटी और मनोज डांस पार्टी के साथ जुड़े थे और वहां लड़की बनकर डांस करते थे। यहीं पर अंकुश और नवीन से दोस्ती हुई। मोंटी के समलैंगिक संबंध अंकुश के साथ और मनोज के संबंध नवीन के साथ थे। चारों ने आपस में शादी करने की बात भी कही थी।
एसएसपी ने बताया कि हाल ही में अंकुश का रिश्ता तय हो गया था। इसकी जानकारी मोंटी को हुई तो उसने विरोध शुरू कर दिया। मोंटी ने अंकुश को धमकी दी थी कि यदि कहीं शादी की तो आंतरिक संबंधों की वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
इससे अंकुश परेशान था। दूसरी ओर मनोज ने भी नवीन को धमकाया था। अंकुश ने नवीन को यह कहकर साथ मिलाया कि आगे चलकर दोनों परेशानी खड़ी करेंगे। इसके बाद दोनों ने मोंटी और मनोज की हत्या का प्लान बनाया। अंकुश ने मोंटी और मनोज को बाग में बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी।
बहुत समझाया था, नहीं माने तो कर दिया कत्ल
पुलिस अभिरक्षा में आरोपी अंकुश ने बताया कि मोंटी शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। मोंटी ने धमकी दी थी कि साथ में बनाई वीडियो फोटो को वायरल कर देगा। इसी को लेकर बातचीत करने के लिए मनोज और मोंटी को बुधवार शाम पांची गांव के बाहर बाग पर बुलाया था। बाग में दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन मोंटी नहीं माना। अंकुश ने बताया कि इसके बाद उसने नवीन के साथ मिलकर मोटी व मनोज की हत्या कर दी।
मोंटी का फोन भी बरामद वीडियो भी मिली
पुलिस ने आरोपी अंकुश और नवीन की निशानदेही पर मोटी का फोन भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने बाग में ही फोन को फेंक दिया था। फोन में अंकुश, मॉटी और नवीन समेत मनोज की कुछ वीडियो बरामद कर ली हैं। इससे हत्या के कारण की पुष्टि हो चुकी है। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो ये भी खुलासा हुआ कि मोंटी ऑपरेशन कराकर लड़की बनने और इसके बाद अंकुश से शादी करने की जिद कर रहा था।