Saturday, December 21

पुलिस मुठेभड़ में पशु चोर गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 नवंबर (प्र)। भावनपुर थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने पशु चोर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए दर्जनों पशु, दो वाहन और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने गैंग के मुखिया सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग के मुखिया और उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़ भी हो चुकी है। पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों बदमाश घायल है। पुलिस गैंग के बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

एसपी देहात ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि गैंग मेरठ सहित प्रदेश के अन्य जिलों से पशु चोरी कर उन्हें पैठ में बेच रहा था। भावनपुर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अंतरराज्य पशु चोर गैंग को भावनपुर क्षेत्र से पशु चोरी करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। टीम की गैंग के मुखिया एहसान उर्फ हकला और इकराम उर्फ काला से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश एहसान और इकराम पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।

गुरुवार देर शाम एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पशु चोरी करने वाला गैंग मेरठ सहित प्रदेश के अन्य राज्यों में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गैंग का मुखिया एहसान उर्फ हकला है और गैंग में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं जो पशुओं को चोरी करने से पहले अपनी सेंट्रो कार से रेकी करते थे और रात में छोटा हाथी लेकर पशुओं को चोरी करने के बाद छोटा हाथी में भरकर किसी खेत में बांधकर उन्हें अगले दिन मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, हापुड़ आदि पैठ में बेचते थे।

भावनपुर पुलिस और सर्विश्लांस की तीन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गैंग के मुखिया एहसान उर्फ हकला निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लोहियानगर और इकराम उर्फ काला निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट सहित फराज निवासी अंजुम पैलेस थाना ब्रहमपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सेंट्रो कार टाटा एक्स को कब्जे में ले लिया है। तीनों से 16 सौ रूपये नगद दो तमंचे व कारतूस बरामद किये है। तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने समर गार्डन समेत विभिन्न स्थानों से 25 से ज्यादा भैंसें बरामद की है।

Share.

About Author

Leave A Reply