मवाना 17 दिसंबर (प्र)। पंजाबी समाज की ओर से 11 जनवरी को लोहड़ी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को मोहल्ला हीरालाल स्थित पंजाबी गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय मेहता ने की जबकि संचालन राजेश खन्ना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री गुरमत सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक बजाज व महामंत्री हर्ष माटा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में पंजाबी समाज द्वारा लोहड़ी मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस वर्ष के कार्यक्रम को पहले से भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। बीते वर्ष में उत्सव मंडप में लोहड़ी मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पंजाबी समाज के बुजुर्गों को सम्मानित करने, समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वालों को सम्मानित किए जाने, मीडियाकर्मियों को सम्मानित करने, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए अलग से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने, नए जोड़ों तथा नौनिहालों को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा गया है।
महामंत्री हर्ष माटा ने कहा कि समाज को एकत्र कर एक छत के नीचे लाने का प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। वही अध्यक्ष दीपक बजाज ने कहा कि पंजाबी समाज का यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा तथा कार्यक्रम के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी में अपने समाज के कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है।
बैठक में लगभग 40 हजार रुपये की धनराशि भी एकत्र की गई इस दौरान संजय मेहता, रवि मलिक, दीपक बजाज, हर्प माटा, राजेश खन्ना, विहिप जिलाध्यक्ष सुभाष गाब्बा, सरदार सुखदेव सिंह, संदीप जग्गी, कुमार गौरव, दर्शन सिंह, दीपक अरोड़ा, अमित जग्गी, आदेश धमीजा, नीरज धमीजा, बॉबी अरोड़ा, सन्नी अरोड़ा, भरत अरोड़ा, हार्दिक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।