मेरठ 23 जनवरी (प्र)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की फूलबाग कालोनी में चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक और ज्योतिषाचार्य के घर पर धावा बोलते हुए लाखों रुपये के सोने के जेवरात और हजारों रुपये की नगदी चोरी कर ली। सूचना पर फूलबाग पुलिस चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्र के नागरिकों ने पुलिस पर पहले की तरह रात के समय गश्त न किये जाने के आरोप लगाए। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी है।
फूलबाग कालोनी गली नंबर-8 में रिटायर्ड शिक्षक अशोक शर्मा का परिवार रहता है। उनके आवास से कुछ दूरी पर शिव मंदिर है। बुधवार की रात में चोर मंदिर प्रांगण में से रिटायर्ड शिक्षक अशोक शर्मा के मकान की छत पर पहुंचें। इसके बाद पहली मंजिल पर किराये पर रह रहे राजेश पांडे के कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी। फिर, जीने के रास्ते में मकान में उतरे। अशोक शर्मा और उनकी पत्नी मधु शर्मा एक कमरे में सोए हुए थे, जबकि उनका बेटा अक्षय शर्मा तथा पुत्रवधू दूसरे कमरे में सोई हुई थी। चोरों ने उन पर नशीला स्प्रे कर दिया ताकि उनकी आंखें न खुल सकें। इसके बाद चोरों ने घर में रखी आलमारी का लॉकर तोड़ा। लॉकर से चोर एक जोड़ी सोने के टॉप्स, 2 जोड़ी सोने के कुंडल, एक 20 ग्राम का चांदी का सिक्का, अक्षय शर्मा को एप्पल का मोबाइल फोन तथा अशोक शर्मा की पेंट में रखी 2500 रुपये की नगदी ले गए।
इसके बाद चोर छत के रास्ते फूलबाग कालोनी गली नंबर-7 में ज्योतिषाचार्य हेमंत गर्ग के आवास में दाखिल हुए। चोर यहां से आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखी हेमंत गर्ग की पत्नी की दो जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी चांदी की पाजेब तथा 30 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए।
चोरी की वारदात का पता गुरुवार की सुबह उस समय चला जब रिटायर्ड शिक्षक अशोक शर्मा के पहली मंजिल के कमरे पर किराये पर रहे राजेश पांडे ने मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए दरवाजे की अंदर की कुंडी | खोली, लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने अशोक शर्मा को आवाज लगाई। इस पर मधु शर्मा पहली मंजिल पर पहुंची तो वहां अशोक शर्मा की पेंट तथा बेटे अक्षय शर्मा का एप्पल का फोन पड़ा मिला। पेंट और मोबाइल उठाकर मधु ने राजेश पांडे के कमरे की कुंडी खोली। इसके बाद मधु ने जब अपने कमरे में जाकर देखा तो आलमारी खुली पड़ी थी। उसके अंदर का सामान बिखरा हुआ था।
सूचना पर फूलबाग कालोनी चौकी प्रभारी राजीव गौड़ पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचें। भाजपा ओबीसी मोर्चा के पश्चिमी उप्र के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने पुलिस द्वारा रात के समय क्षेत्र में गश्त न किये जाने के आरोप लगाए।
मनोज वर्मा का कहना था पहले रात में पुलिस की गश्त लगती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से नहीं लग रही है। साथ ही, एक सप्ताह पहले चोर ने ललित कश्यप के मकान में भी सेंधमारी की कोशिश की थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरा देखकर वह भाग गया था। अगर पुलिस फुटेज खंगालकर चोर को पकड़ लेती तो ये वारदात न होती।
