मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। मेरठ के दौराला में सोमवार सुबह प्रेमिका को वीडियो कॉल कर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की सगाई तय होने पर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। एक दिन पहले युवक ने प्रेमिका को पुरानी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की थी। रविवार शाम युवक के घर पुलिस ने दबिश दी थी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे युवक की लाश दादरी पुलिस चौकी के पास बाग में फंदे पर लटकी मिली। मृतक की जेब में मिली डायरी में सुसाइड नोट मिला है। परिजनों ने प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
जानी क्षेत्र में किठौली गांव निवासी सुमित रेलवे ठेकेदार विकास के पास सुपरवाइजर का काम देख रहा था। सात साल पूर्व सुमित शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था। इसी दौरान कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी युवती से सुमित का संपर्क हुआ। 2021 में दोनों का विवाद हो गया। कंकरखेड़ा थाने में सुमित पर रेप और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
सुमित की जेब से डायरी मिली, जिसमें उसने सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट कुछ इस तरह से है। ‘मैं सुमित सैनी पुत्र कृष्णपाल सैनी अपने होश में ये लिख रहा हूं। मैं जिंदगी से तंग आ गया हूं और खुद को खत्म कर रहा हूं। मेरी मौत का कारण मैं खुद हूं। न तो मेरे घर वाले, न मेरे रिश्तेदार या किसी भी अन्य का कोई हाथ नहीं है। ’सुसाइड नोट के नीचे सुमित के हस्ताक्षर है और 29 दिसंबर 2025 की तारीख भी डाली है।
सुमित का सोशल मीडिया अकाउंट आज उसकी टूटी आत्मा की डायरी बनकर सामने आया है। सुमित के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे पोस्ट हैं, जो किसी विदाई-पत्र से कम नहीं मैं थक गया हूँ, शायद मेरी जगह इस दुनिया में नही, माफ़ करना, अब और नहीं। हर शब्द में एक कराह, हर पंक्ति में एक आख़िरी उम्मीद झलकती है, जो किसी ने समय रहते नहीं सुनी।
मृतक सुपरवाइजर सुमित के दोस्तों का कहना है कि सुमित शांत स्वभाव का, मेहनती और ज़िम्मेदार इंसान था। रेलवे की नौकरी, परिवार की ज़िम्मेदारियाँ और प्रेम, सब कुछ संभालते-संभालते वह भीतर से टूट चुका था। काश, किसी ने उसके दर्द को पढ़ लिया होता, काश किसी ने उसकी पोस्ट को मदद की पुकार समझ लिया होता।
