Monday, January 26

शीघ्र शुरू हो सकता है संपर्क मार्ग, डा0 वाजपेयी द्वारा तथ्य परख जानकारियों और पर्यटन स्थल के रूप में इसे तैयार कराने का प्रयास, नेहरू जी से लेकर मोदी जी तक के कार्यो की

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूपी में कई बार मंत्री और विधायक रह चुके एक सफल राजनेता के रूप में स्थापित डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी का रेलवे व बागपत रोड के आसपास के निवासियों को संपर्क मार्ग उपलब्ध कराने का जो सपना था वो शायद अब जल्दी ही पूर्ण होगा। बताते चले कि संपर्क मार्ग लगभग बनकर तैयार है। चार पहिया तो नहीं दो पहिया वाहनों का आवगमन होता नजर आ रहा है और संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में देश भक्तों और हमारी वीर सेना के कार्यों की उपलब्धता के चित्रों आदि से सुसज्जित संपर्क मार्ग का शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी आदि द्वारा किया जा सकता है।

बताते चले कि डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी द्वारा रक्षा मंत्रालय में डायरेक्टर दि स्टोरीकल से निरंतर संपर्क रख 1857 से लेकर ऑपरेशन सिन्दूर तक की पूर्ण जानकारियां अधिकारिक रूप से प्राप्त करने की कोशिश की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी 1857 की क्रांति और उसमें हुए शहीदों तथा 1962 व 1965 1971 1999 के बाद सर्जीकल स्टाइक एयर स्टाइक ऑपरेशन सिन्दूर तथा रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धियों से संबंध जानकारियों के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू लाल बहादुर शास्त्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और अब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा समयअनुकूल लिये गये निर्णयों तथा रक्षा के क्षेत्र में पूर्ण रूप से आत्मनिर्भरता हेतु रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा समय समय पर लिये गये निर्णयों व आदेशों तथा किये गये कार्यों की विस्तार के साथ जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए तथ्य परख साक्षय जुटाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
यह कह सकते है कि डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी के प्रयासों से यह संपर्क मार्ग हमारे युवाओं के लिए देश से संबंध प्रेणायुक्त जानकारियां और पर्यटकों के लिए दर्शनीय मार्ग हो सकता हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply