Sunday, December 22

गढ़ रोड़ पर अवैध निर्माण में खुले हीरो मोटर के शोरूम के अभिषेक जैन ने नीम सहित कटवा दिये हरे भरे चार पेड़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 जुलाई (प्र)। एक तरफ वृक्षारोपण अभियान सरकार द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ निजीस्वार्थ में कुछ लोग पेड़ काटने के बारे में तैयार नहीं है। अभी पाठक गंगनहर की पटरी पर काटे गये पेड़ों के मामले को भूला भी नहीं पाए है। कि गढ़ रोड़ पर अवैध रूप से बने शोरूम में खुले हीरो मोटर शोरूम के संचालक द्वारा अपनी दुकान के आगे लगे हर भरे पेड़ बिना अनुमति के काट दिये गये। वन विभाग को मिली शिकायत पर डीएफओ ने जांच कराई। इसमें चार पेड़ कटे मिले और इसमें हीरो शोरूम मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। डीएफओ के अनुसार उक्त पेड़ पल्लवपुरम फेस टू निवासी अभिषेक जैन द्वारा कटवाये जाने की बात सामने आई है।

नागरिकों के अनुसार मेरठ विकास प्राधिकरण के अवैध निर्माण से संबंध अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे अवैध निर्माणों में खुल रहे अवैध शोरूम के सामने मौजूद हरे भरे पेड़ काटे जाने की खबरे मिलती ही रहती है। हीरो मोटर शोरूम के सामने जो पेड़ काटे गये बताया जाता उसमें एक बालमखीरा एक गुलमोहर एक नीम तथा एक एस्टोर्निया प्रजाति का वृक्ष लगभग 8 फीट ऊंचाई से काटा गया। बताते चले कि गुलमोहर सुदंरता के लिए तथा नीम हरियाली और अच्छी ऑक्सीजन के लिए सरकार भी लगाने पर जोर दे रही है उसके बावजूद हीरो शोरूम मालिक के द्वारा इन पेड़ों को काटा जाना देखना यह है कि वन विभाग और पुलिस रिपोर्ट लिखाकर व लिखकर खामोश बैठ जाएंगी या इनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी तथा मेडा के अफसर अवैध निर्माण को लेकर क्या करेंगे यह समय ही बतायेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply