मेरठ 21 जून (प्र)। पुलिस ने आपरेशन अल्कोहल के तहत रात आठ से 11 बजे तक सड़कों पर उतरकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शराब ठेकों के बाहर और सड़कों पर वाहन खड़े कर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा। शहर सर्किल में ही पुलिस ने शराब पीने वाले 394 लोगों पर कार्रवाई की। करीब सौ वाहनों का (प्रत्येक का 10 हजार रुपये) चालान किया गया। सबसे ज्यादा 75 चालान ब्रह्मपुरी पुलिस ने किए। रात 11 बजे हापुड़ अड्डे पर सीओ सिविल लाइन और सीओ कोतवाली ने पुलिस फोर्स के साथ बाजार बंद करा अफसरों को फोटो और वीडियो भेजे। बेगमपुल, जीरो माइल और घंटाघर पर 11 बजे के बाद भी दुकानें खुली रहीं।
शाम सात बजे के बाद रात 12 बजे तक आपराधिक घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर गुरुवार को एसएसपी विपिन ताड़ा ने शराब पीकर सड़कों पर उत्पात मचाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए आपरेशन अल्कोहल चलाने के आदेश दिए थे। अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस रात आठ बजे सड़कों पर आ गई। शराब पीने वाले 294 लोगों को पकड़कर थाने ले गए, जहां दफा 34 के तहत चालान कर छोड़ दिया । 100 से ज्यादा वाहनों का दस हजार रुपये का चालान किया गया। उक्त वाहनों में बैठकर लोग शराब पी रहे थे। इसके बाद सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार पुलिस फोर्स के साथ हापुड़ अड्डे पहुंचे। यहां अनावश्यक खुली दुकानों को भी 11 बजे के बाद बंद करा दिया।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि शराब पीकर सड़कों पर घूमने वाले और वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दूसरे दिन शहर में 394 लोगों पर कार्रवाई की गई है। आपरेशन के तहत थाना प्रभारियों के साथ सीओ भी अपने क्षेत्रों में निकले थे। इस कार्रवाई से रात में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर भी प्रभाव पड़ा है। अभियान जारी रहेगा।
कहां कितनी कार्रवाई
थाना कार्रवाई
कोतवाली 10
देहलीगेट 23
लिसाड़ीगेट 43
लोहियानगर 30
परतापुर 3
ब्रह्मपुरी 75
टीपीगनर 13
सदर बाजार 15
लालकुर्ती 22
रेलवे रोड 20
सिविल लाइन 17
नौचंदी 10
मेडिकल 45
कंकरखेड़ा 34
दौराला 13
पल्लवपुरम 21