पुलिस लाइन में एडीजी ने जिले के एसपी, सीओ व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
मेरठ 27 दिसंबर (प्र)। नए साल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त कर संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात एडीजी डीके ठाकुर पुलिस लाइन में जिले के सभी अधिकारी व थाना प्रभारियों संग बैठक की। उन्होंने नए साल पर विशेष आयोजन करने वाले सभी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, प्रमुख स्थान, बाजारों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए। सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वह ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
एडीजी डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन में बैठक में नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले स्थानों को चिंहित करने व इनकी आसपास की दुकानों पर सख्ती करने का आदेश दिया। कहा, इस अवसर पर जहां भी कार्यक्रम हो वहां पार्किंग जरूर हो। इन स्थानों पर जाम न लग पाए । ट्रिपल ड्राइविंग व तेज रफ्तार वाहनों को रोककर उन्हें सीज किया जाए। बैरियर लगाकर चेकिंग करें। चौराहे पर यातायात पुलिस तैनात रहे। स्थानीय पुलिस गश्त गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम के बाद सड़कों पर गश्त करें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इस दौरान एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, एसपी क्राइम अवनीश कुमार सिंह, एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र के अलावा सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।