Friday, November 21

गंगा मेले के बाद होगा नई पुलिया का निर्माण, हल्के वाहनों के लिए अब खुल जाएगा गढ़ रोड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 31 अक्टूबर (प्र)। गढ़ रोड पर सीएम ग्रिड सड़क को लेकर तोड़ी गई पुलिया को लेकर अब नगर निगम हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 24 घंटे में अस्थायी पुलिया बनाकर गढ़ रोड को खोल दिया जाएगा। नई पुलिया का निर्माण अब गंगा मेले के बाद होगा।

आम लोगों की परेशानी को लेकर राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया के साथ डीएम डा.वीके सिंह ने इसका संज्ञान लिया। डीएम ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर नगर निगम, प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की बैठक बुलाई। डीएम ने एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्र, नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद सिंह, पीडब्लूडी के एक्सईएन सतेन्द्र सिंह को मौका-मुआयना करने भेजा। टीम ने पाया कि गंगा मेला, शादी-विवाह और ट्रैफिक के लिए अस्थायी तौर से वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। डीएम को अधिकारियों को जानकारी दी। डीएम ने जनहित को देखते हुए नगर निगम को नाले में बड़े-बड़े पाइप डालकर करीब आठ मीटर चौड़ी अस्थायी पुलिया निर्माण का निर्देश दिया है। यह काम युद्ध स्तर पर करने को कहा है, ताकि 24 घंटे में हल्के वाहनों के लिए गढ़ रोड को खोला जा सके। नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया जल्द अस्थायी छोटी-छोटी पुलिया का निर्माण किया जाएगा।

राज्यसभा सांसद ने जताई कड़ी नाराजगी
राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा गंगा मेले तक नगर निगम के अधिकारी रुक नहीं सकते थे। यह तरीका ठीक नहीं है। गंगा मेला आस्था का बड़ा पर्व है। लाखों लोग गंगा मेले में गढ़ रोड से जाते हैं। आंखें बंद कर पुलिया तोड़ डाली। जिसने भी पुलिया तुड़वाई है कार्रवाई कराई जाएगी।

मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा शहर की परेशानी को देखते हुए नगर निगम गढ़ रोड की पुलिया से हल्के वाहनों की व्यवस्था करा रहा है। बड़े वाहन हापुड़ रोड और अन्य रास्तों से जाएंगे। 31 दिसंबर तक सीएम ग्रिड की इस सड़क का निर्माण होना है। दीपावली को लेकर ही यह काम रुका था। जनसहयोग की अपेक्षा है। फिलहाल नई पुलिया का निर्माण रोक दिया गया है।

डीएम डा.वीके सिंह का कहना है कि गढ़ रोड की परेशानी को देखते हुए संज्ञान लिया। नगर निगम को 24 घंटे में अस्थायी पुलिया निर्माण का निर्देश दिया है, ताकि हल्के वाहनों का आवागमन हो सके। भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्र का कहना है कि डीएम के निर्देश पर मौका-मुआयना किया गया। निर्देश हुआ है कि सीएम ग्रिड का काम भी चलता रहे और हल्के वाहन भी चलें। अस्थायी व्यवस्था के तहत ह्यूम पाइप डालकर अस्थायी पुलिया बनाई जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply