लखनऊ 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश में बारिश और उमस का सिलसिला जारी है। कहीं-कहीं बारिश होने से मौसम सुहाना हो जा रहा है तो कही उमस बढ़ने से जनता को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
शनिवार 16 अगस्त को मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इनमें मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल और अलीगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मथुरा, हाथरस, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के बीच तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। 17 से 21 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के दक्षिणी उड़ीसा एवं उत्तरी आंध्र प्रदेश तट से पार करने के साथ ही मॉनसून अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसक गया है। इस वजह से आगामी 3-4 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता सीमित रहेगी और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का असर कम रहेगा। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन प्रभावी या व्यापक बारिश की संभावना बहुत कम है।