Tuesday, October 14

अलेक्जेंडर क्लब चुनावः टीएडंटी पैनल ने अमित संगल राकेश जैन विपिन अग्रवाल गौरव अग्रवाल व विपिन सोढ़ी के साथ दिखाई अपनी शक्ति

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। वैसे तो अलेक्जेंडर क्लब के चुनाव हमेशा ही प्रतिष्ठा का विषय रहा है। लेकिन जब ऐसा समय हुआ तो इसका गतिविधियां शीर्ष पर नजर आती थी। मगर जैसा आन बान का चुनाव इस बार हो रहा है वैसा शायद कभी नहीं हुआ। टीएनटी और परिवर्तन परिवार दोनों ही पैनल हर सदस्य तक व्यक्तिगत मिलने जाने या प्रभावशाली सदस्यों के माध्यम से उन तक अपनी बात पहुंचाने के अतिरिक्त 100-100 50-50 सदस्यों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें करने के अलावा बड़े परिचय सम्मेलन दोनों पैनल अब तक कर चुके है। अभी 7 सितंबर को गढ़ रोड स्थित राजारानी मंडप में ग्रहण के बावजूद परिवर्तन परिवार के हुए परिचय सम्मेलन में ऐतिहासिक भीड नजर आई तो गत दिवस टीएडंटी पैनल के मुखिया राकेश जैन अमित संगल गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी और विपिन अग्रवाल आदि रणनीति कारों द्वारा माल रोड स्थित व्हीलर क्लब में परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। रात्रि 8 बजे से जो अपने पूरे जोश पर आया सम्मेलन में आये सदस्य देर रात तक वहां जमे रहे। जिनसे सभी रणनीतिकारों के अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद उम्मीदवार शुभेन्दु मित्तल सचिव पद के अंकुर जग्गी और कोषाध्यक्ष पद के अजय अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के लिए चुनाव लड़ रहे शुभेन्द्र मित्तल वाइस प्रेसीडेंट अंकुर जग्गी सेकेट्री अजय अग्रवाल ट्रेजरार अमित चांदना दीप्ति अग्रवाल कमल भार्गव मयूर मित्तल मोहित जैन रजत भट्टर सचिन मंगा शम्मी सपरा शासवत जुनैजा (बत्तू) डा0 शुभम जैन डा0 स्वाति जैन आदि सभी उपस्थित सदस्यों के पास जाकर उनसे चर्चा करते हुए उनका समर्थन मांग रहे थे यहां टीएनटी पैनल ने अपने पूर्व में किये गये कार्य व वर्तमान में लागू की जानी वाली योजनाओं को विस्तार से सभी को बताया और खूब तालियां बटोरी। सबके अपने अपने जीत के दावे है असलियत 14 सितंबर को ही मतदान व मतगणना के बाद स्पष्ट होगी। बीती रात को व्हीलर क्लब में आये सदस्य अतिथियों का मंच से स्वागत करते रणनीतिकार व उम्मीदवार चित्र में नजर आ रहे है। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता हर्षवर्धन बिट्टन एडवोकेट केके गर्ग एडवोकेट छोटू सरदार कृष्ण राजवंशी मुकेश जैन उत्कर्ष जैन आदि मौजूद थे।

Share.

About Author

Leave A Reply