मेरठ 03 सितंबर (प्र)। एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के होने वाले प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में गत दिवस आपत्तियों के बाद चुनाव अधिकारी एसपी देशवाल और सपन सोढ़ी द्वारा 1368 सदस्यों की सूची में से एक सदस्य विवेक जैन का निधन हो जाने के चलते 1367 सदस्यों की सूची चस्पा करा दी गई। वैसे तो दोनों पैनलों के रणनीतिकारों द्वारा उपाध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष तथा 11 सदस्य कार्यकारिणी के नाम घोषित कर दिये गये है।

कल 4 सितंबर को नामांकन शुरू होंगे और समझा जा रहा है कि नाम वापसी तक कुछ बदलाव भी हो सकते है। लेकिन फिलहाल अलेक्जेंडर की वर्तमान में सत्ता संभाल रहे टीएंडटी पैनल के अमित संगल गौरव अग्रवाल राकेश जैन विपिन सोढ़ी विपिन अग्रवाल पैनल और संजय रस्तोगी (सीए) संजीव रस्तोगी झनकार डा0 ब्रजभूषण आदि पैनल के सदस्य घर घर जाकर सदस्यों से संपर्क करने और अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए है। बीते दिनों जीएस सेठी व डीएस सेठी की माताजी के निधन के चलते संयुक्त परिचय सम्मेलन निरस्त किये गये थे। लेकिन अब घर घर जाकर और कोर कमेटी की बैठकें कर अलेक्जेंडर क्लब के पैनल के उपाध्यक्ष शुभेन्द्र मित्तल और सचिव अंकुर जग्गी व कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल तथा परिवर्तन परिवार से उपाध्यक्ष पद पर लड़ रहे जय प्रकाश अग्रवाल जेपी सचिव पद पर संजय कुमार द अध्ययन व कोषाध्यक्ष पद पर राहुल दास दास हुंडई अपने पैनल के कार्यकारिणी सदस्यों और अपने सहयोगियों के साथ घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। 14 सितंबर को मतदान व मतगणना दोनों होगी जीत का परचम कौन फहरायेगा वो उसी दिन स्पष्ट हो जाएगा।

लेकिन आज अमित संगल राकेश जैन गौरव अग्रवाल विपिन सोढ़ी विपिन अग्रवाल पैनल के उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे शुभेन्द्र मित्तल व सचिव पद पर अंकुर जग्गी कोषाध्यक्ष पर अजय अग्रवाल ने क्लब के पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल के साथ शीलकुंज में निवास करने वाले क्लब सदस्यों से घर घर जाकर संपर्क किया इस दौरान मयूर मित्तल शाषवत जुनेजा डा0 शुभम जैन, सचिन मंगा कमल भार्गव रजत भट्टर शम्मी सपरा आदि ने डा0 अराती प्रभु आदि के साथ क्लब सदस्य रवि कुमार बिश्नोई अंकित बिश्नोई के निवास पर पहुंचे और वोट देने का आग्रह किया।
