मेरठ 31 जुलाई (प्र)। जनता भय व्याप्त करने के लिए तोड़फोड़, फायरिंग और जान से मारने की धमकी देने के लिए नौचंदी थाना पर गैंगस्टर अमित मरिंडा गैंग को सूचीबद्ध किया गया है। इस गैंग के एक सदस्य विश्वास त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नौचंदी थाना प्रभारी ईलम सिंह द्वारा थाने पर सूचीबद्ध किए गए गैंगस्टर अमित मरिंडा गैंग में उसके समेत 12 सदस्य शामिल किए गए हैं। इस गैंग में अमित मरिंडा अलावा शैलेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, मुकुल सैनी, नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू शर्मा, नितिन कौशिक उर्फ मोनू हाईडिल, कांति त्यागी, जोन उर्फ राकी, विश्वास त्यागी, विकास मलिक, गौरव तेवतिया तथा चीन उर्फ कुलदीप शामिल हैं।
हिस्ट्रीशीटर अमित मरिंडा गैंग का रोहिंग्या कनेक्शन भी है। उसके गैंग में रोहिंग्या युवतियां भी काम करती हैं। इन युवतियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर अमित मरिंडा अपने विरोधियों पर हनीट्रैप व एसएसी-एसटी एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज कराता था। इस खुलासे के बाद मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
गैंग को सूचीबद्ध करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि इस गैंग का जनता में भय व्याप्त है। गैंग के सदस्यों द्वारा तोडफोड़, फायरिंग, गाली-गलौच जान से मारने की धमकी जैसे अपराध किए गए हैं। नौचंदी थाना पुलिस ने गैंगस्टर अमित मरिंडा के गैंग के सदस्य विश्वास त्यागी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ईलम सिंह ने बताया कि विश्वास त्यागी निवासी राजनगर, शेरगढ़ी पर चार मुकदमे दर्ज हैं।
किठौर के ग्राम माछरा कासमपुर निवासी मयंक त्यागी पुत्र दीपक त्यागी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। मयंक ने बताया कि वह गौ रक्षक है। उसकी जान को कुख्यात बदमाश अमित मरिंडा से खतरा है, जिसके तार लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हैं। अमित मरिंडा लंबे समय से उसकी हत्या की साजिश रच रहा है। 15 मई, 2024 को अमित मरिंडा परतापुर के एक होटल में पहुंचा। यहां उसने कुछ बदमाशों से मुलाकात की।
मयंक ने बताया कि मरिंडा ने इन बदमाशों को उसकी व कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र शर्मा की हत्या की सुपारी दे दी। खुलासा हुआ कि मुकुल सैनी व जतिन तेवतिया ने अजय गुर्जर नाम के बदमाश को उनकी सुपारी दी थी। इसके बाद से वह लगातार दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे।
मयंक त्यागी ने बताया कि 25 मार्च, 2024 को अमित मरिंडा, मोनू हाइडिल व दो अज्ञात बदमाशों ने उसे मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर दो पर रोक लिया और दो लाख रुपये की मांग की। दबाव बनाने के लिए एक युवती के जरिए मयंक त्यागी, मोहित शर्मा और वीरेंद्र शर्मा के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने का षड्यंत्र रचा। एसएसपी को हेमकुमारी नाम की युवती से शिकायत कराई गई। जांच हुई तो पूरा मामला फर्जी पाया गया। चौकाने वाली बात यह थी कि हेमकुमारी के सभी दस्तावेज जाली थे।
मयंक का कहना है कि उसके गैंग में कई युवतियां शामिल हैं, जिनकी मदद लेकर वह हनी ट्रैप के मुकदमे दर्ज कराता है और फिर समझौते के नाम पर रकम वसूलता है। जो इन युवतियों के जाल से बच जाता है, उनको बदमाशों से धमकियां दिलाई जाती हैं।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि अमित मरिंडा गैंग के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा एक मुकदमा मेडिकल थाने में भी दर्ज हुआ है, जिसमें दो व्यक्तियों की हत्या की सुपारी देने व जाली कागजातों से फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के भी आरोप हैं।